नेपाल में चल रही दक्षिण एशियाई खेलों में रोज उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। दरअसल नेपाल कीमहिला क्रिकेट टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए मालदीव को दस विकेट से पराजित किया है।
रोचक बात यह है कि मालदीव की टीम 11.3 ओवरों में सिर्फ आठ रन के स्कोर पर ढेर हो गई। मालदीव का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। बता दें कि कुछ दिन पहले मालदीव की टीम केवल छह रन के स्कोर ही बना सकी थी।
दक्षिण एशियाई खेलों में चल रही टी-20 क्रिकेट सीरीज में नेपाल के गेंदबाजों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया। आलम तो यह रहा कि मालदीव के खिलाफ नेपाल के पांच गेंदबाजों ने मेडन फेंकने में सफल रहे। वहीं मालदीव की तरफ से केवल एक बल्लेबाज खाता खोलने में कामयाब हो सकी।