Wednesday - 30 October 2024 - 6:05 PM

IND vs SA 2nd Test : सिराज के आगे अफ्रीकी शेर हुए 55 रन पर ढेर

इस टेस्ट में सिराज ने मैच में 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। उन्होंने एडेन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जोरजी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियने और मार्को जानसेन का विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को संभलने का मौका नहीं दिया।

Mohammed Siraj celebrates the early wicket of Aiden Markram•Jan 03, 2024•Gallo Images

एक वक्त अफ्रीका ने 15 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे लेकिन फिर 34 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरा था। इसके बाद अफ्रीका की पूरी टीम 55 रनों पर ढेर हो गई। अफ्रीकी टीम के लिए वेरियने ने 15 और बेडिंघम ने 12 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ अफ्रीकी टीम का किसी एक पारी में यह सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने नवंबर 2015 में भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाया था। तब नागपुर टेस्ट में अफ्रीकी टीम 79 रनों पर ढेर हो गई थी। उस मैच में अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को हवा निकाल दी थी।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार

साउथ अफ्रीकी टीम: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (व‍िकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com