Tuesday - 29 October 2024 - 12:08 PM

IND vs SA 1st Test : सेंचुरियन में टीम इंडिया की जीत

  • India vs South Africa 1st Test
  • इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा था
  • मेज़बान टीम 191 रनों पर ऑलआउट हो गई

जुबिली स्पेशल डेस्क

सेंचुरियन। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर सेंचुरियन टेस्ट के आखिरी दिन साउथ अफ्रीका को 113 रनों से पराजित कर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की यह लगातार 5वीं टेस्ट जीत है। ऐसे में भारत की अब नजर टेस्ट सीरीज जीतने पर है। अगर भारत ऐसा करता है तो इतिहास रचेगा।

भारतीय टीम ने लगातार 5 टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराया

  • 24-27 जनवरी 2018 : जोहानिसबर्ग SA को 63 रनों से हराया
  • 2-6 अक्टूबर 2019 विशाखापट्टनम SA को 203 रनों से शिकस्त दी
  • 10-13 अक्टूबर 2019 पुणे SA को पारी और 137 रनों से हराया
  • 19-22 अक्टूबर 2019 रांची SA को पारी और 202 रनों से हराया
  • 26-30 दिसंबर 2021 सेंचुरियन SA को 113 रनों से हराया

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान डीन एल्गर (77) ने दूसरी पारी संघर्ष किया लेकिन अपनी टीम की हार को टाल नहीं सके। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बेहद कमजोर साबित हुए।

शमी और बुमराह ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाये और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। पांचवें दिन के पहले सत्र में प्रोटियाज ने 94/4 से आगे खेलते हुए जल्द ही लंच तक टीम ने 187/7 रन बनाकर मैच में संघर्ष करती नजर आई लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी केवल 191 रन पर खत्म हो गई।

पांचवें और अंतिम दिन का स्कोरबोर्ड
भारत (पहली पारी) 327
दक्षिण अफ्रीका (पहली पारी) 197
भारत (दूसरी पारी) 174
दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी
एडन मारक्रम बो शमी 01
डीन एल्गर पगबाधा बो बुमराह 77
कीगन पीटरसन का पंत बो सिराज 17
रैसी वान डेर डुसेन बो बुमराह 11
केशव महाराज बो बुमराह 08
टेम्बा बावुमा अविजित 35
क्विंटन डी कॉक बो सिराज 21
वियान मुल्डर का पंत बो शमी 01
मार्काे जेनसन का पंत बो शमी 13
कैगिसो रबादा का शमी बो अश्विन 00
लुंगी एनगिदी का पुजारा बो अश्विन 00
अतिरिक्त: 07
कुल: 68 ओवर में 10 विकेट पर 191
विकेट पतन: 1-12, 2-34, 3-74, 4-94, 5-130, 6-161, 7-164, 8-190, 9-191, 10-191
गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह 19-4-50-3
मोहम्मद शमी 17-3-63-3
मोहम्मद सिराज 18-5-47-2
शार्दुल ठाकुर 5-0-11-0
रविचंद्रन अश्विन 9-2-18-2

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com