जुबिली स्पेशल डेस्क
सेंचुरियन। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 122) के शानदार शतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को 90 ओवर में तीन विकेट पर 272 रन का स्कोर बनाकर मेजबान टीम पर अच्छा खासा दबाव बना डाला है।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का बड़ा कदम उठाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल नाबाद 122 और अनुभवी बल्लेबाज रहाणे नाबाद 40 बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
इससे पूर्व मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी तीन विकेट चटकाये। भारत ने ठोस शुरुआत करते हुए लंच तक बगैर किसी नुकसान के 83 रन बनाये।
हालांकि भारत को मैच के दूसरे सत्र में दो विकेट गंवाना जरूर पड़ा जब लंच के बाद मयंक अपने खाते में 14 रन जोडक़र लुंगी एनगिदी की गेंद पर पगबाधा कर दिया। मयंक ने 123 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 60 रन की अहम पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये पुजारा कोई खास कमाल नहीं कर सके और अपना खाता भी नहीं खोल सके। एनगिदी ने अगली गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को लेग साइड में पीटरसन के हाथों कैच करा दिया।
पुजारा पहली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल का अच्छा साथ दिया लेकिन विराट बड़ी पारी खेलने पर पूरी तरह से नाकाम रहे। विराट ने 35 रन का योगदान दिया।
वहीं केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला शतक जड़ा है जबकि उनके करियर की बात की जाये तो सातवां टेस्ट शतक है। जरूरी बात यह है कि राहुल के टेस्ट करियर में छह शतक विदेशी धरती पर लगाये है।
पहले दिन का स्कोरबोर्ड
भारत पहली पारी
- लोकेश राहुल खेल रहे . 122
- मयंक अग्रवाल पगबाधा बो एनगिदी 60
- चेतेश्वर पुजारा का पीटरसन बो एनगिदी 00
- विराट कोहली का मुल्डर बो एनगिदी 35
- अजिंक्या रहाणे खेल रहे 40
- अतिरिक्त: 15
- कुल: 90 ओवर में तीन विकेट पर 272
- विकेट पतन: 1-117, 2-117, 3-199
- गेंदबाजी:
- कैगिसो रबादा 20-5-51-0
- लुंगी एनगिदी 17-4-45-3
- मार्को यानसन 17-4-61-0
- वियान मुल्डर 18-3-40-0
- केशव महराज 18-2-58-0