स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान शानिवार को किया जा सकता है। हाल के दिनों में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन वन डे और टेस्ट में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। न्यूजीलैंड ने उसे टेस्ट में 2-0 से पराजित किया जबकि इससे पहले वन डे में उसने ने भारत को 3-0 से हराया था।
यह भी पढ़े : आज फिर गूंजेगा सचिन-सचिन-सचिन का नारा
अब ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा जबकि सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ और 18 मार्च को कोलकाता में होगा। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में किन खिलाडिय़ों को मौका दिया जा सकता है, इसको लेकर कयास लगाये जा रहे हैं। नये चीफ सेलेक्टर सुनील जोशी भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : क्रिकेट पर न पड़ जाए कोरोना का कहर !
विराट को मिल सकता है आराम
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को ब्रेक देने पर बीसीसीआई विचार कर सकता है। विराट ने 11 पारियों में केवल एक अर्धशतक लगाया है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा है और दो टेस्ट मैच की चार पारियों में तो वह सिर्फ 38 रन का योगदान दे सके हैं। ऐसे में बीसीसीआई उनको आराम दे सकता है।
यह भी पढ़े : WOMEN’S T20 WORLD CUP : फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर
रोहित शर्मा नहीं केएल राहुल होंगे टीम के कप्तान
न्यूजीलैंड सीरीज में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। ऐसे में अभी तक फिट नहीं होने की वजह से उनको भी टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। रोहित शर्मा पिंडली की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे। इसके साथ ही विराट और रोहित की गौर मौजूदगी में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
हार्दिक और धवन को मिल सकता है मौका
काफी समय से बाहर चल रहे हार्दिक और धवन की वापसी भी तय मानी जा रही है। शिखर धवन रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वहीं हार्दिक पंड्या सर्जरी कराने के बाद मैदान पर शानदार वापसी की है। डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ दो शतक लगाकर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोका है।
ये हो सकती है टीम इंडिया लोकेश राहुल (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।