जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष और क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को सौरव गांगुली का कोरोना टेस्ट हुआ था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांगुली पहली बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले उनके परिजनों को कुछ महीने पहले कोरोना हुआ था।
BCCI President and former India captain Sourav Ganguly admitted to hospital after testing positive for COVID-19, say BCCI sources
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2021
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली को इस साल जनवरी में कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी।
यह भी पढ़ें : ‘परिवार के लिए करियर कुर्बान करती हैं पत्नियां, कमाई के बाद भी मिले गुजारा भत्ता’
यह भी पढ़ें : लुधियाना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जर्मनी में गिरफ्तार, कई और शहर थे निशाने पर
यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद ने कहा-सरपंच 15 लाख तक भ्रष्टाचार करे तो शिकायत मत करो
BCCI president Sourav Ganguly has tested positive for COVID-19.
(File Pic) pic.twitter.com/ed5qyIvELw
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) December 28, 2021
वह जिम में थे जब उन्हें चक्कर आया, इसके बाद कुछ टेस्ट के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
देश में बढ़ रहे हैं कोरोना का मामले
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढऩे लगे हैं। पिछले एक सप्ताह में देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।
नए मामलों की संख्या में ताजा उछाल की वजह से देश के कुछ शहरों में प्रतिबंध लग गए हैं। कोविड के नए मामलों की जब बात आती है, तो दिल्ली और मुंबई चार्ट में सबसे आगे हैं, खासकर नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले में।
यह भी पढ़ें : विवादास्पद धर्म संसद को लेकर एससी के वकीलों ने CJI से क्या अपील की?
यह भी पढ़ें : महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी के बाद घिरे धर्मगुरु, केस दर्ज
यह भी पढ़ें : ABP-C Voter Survey: पंजाब में किसकी बनेगी सरकार?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,358 नए मामले सामने आए हैं और 6,450 मरीज ठीक हुए हैं। ओमिक्रोन के मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
देश में ओमिक्रोन के कुल 653 केस हो गए हैं। भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 75,456 है. अभी रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है।