नई दिल्ली। सरहद पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इसका असर दूसरी चीजों पर भी देखने को मिल रहा है। खेलों की दुनिया में पाकिस्तान से रिश्ता तोडऩे की बात कही जा रही है। क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले पर भी गहरा संकट देखने को मिल रहा है। क्रिकेट के कई जानकर इस मामले पर अपनी राय भी रख रहे हैं। सुनील गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर ने अपनी राय रखी है। क्रिकेट के रिकॉर्ड पुरुष सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा। इस बयान को लेकर देश में बवाल भी मच गया है। कुछ लोग सचिन के बयान को लेकर कड़ी आलोचना भी कर रहे हैं।
सचिन के बयान पर पूरे देश में उबाल की स्थिति देखने को मिल रही है। कुछ फैंस सचिन के इस बयान को डिप्लोमैटिक बताया है। इसके साथ ही कुछ लोग उन्हें इस संवेदनशील मामलों पर स्टैंड ना लेने वाला इंसान बताया था। उधर सचिन के इस बयान के बाद दादा गांगुली ने एक दम अलग प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सचिन को तो बस अंक चाहिए लेकिन मुझे पूरा विश्व कप चाहिए। गांगुली के शब्द थे- सचिन पाक के खिलाफ दो अंक चाहते हैं लेकिन मैं पूरा विश्व कप चाहता हूं। इसके साथ ही गांगुली ने कोहली का इस बात के लिए पक्ष भी लिया कि हमको देश की अपेक्षा के हिसाब से चलना चाहिए।