जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद से किनारा कर लिया और इस्तीफा दे दिया है। उधर बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कन्फर्म किया है कि गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
अपने इस्तीफे की जानकारी खुद भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है और अपने तमाम साथी खिलाडिय़ों का शुक्रिया अदा किया है।
. गांगुली ने अपने ट्वीट में कहा, ‘1992 में क्रिकेट के साथ मेरी यात्रा की शुरुआत के बाद से 2022 में 30 साल पूरे हो गए. तब से, क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस बीच मुझे आप सभी का समर्थन मिला है।
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 1, 2022
उन्होंने आगे लिखा, ”सबसे अहम इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है. मैं हर एक व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे इस सफर का हिस्सा रहे।
मेरा साथ दिया और जहां आज मैं हूं वहां तक पहुंचने में मेरी मदद की. आज मैं कुछ शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जिससे मुझे लगता है कि शायद कई लोगों की मदद होगी. मैं उम्मीद करता हूं कि जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ यूं ही बना रहेगा।”