जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लेकर बड़ी खबर आ रही है। माना जा रहा है कि वो राजनीति में आ सकते हैं। दरअसल उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है और माना जा रहा है कि वो राजनीति की पारी खेलने की तैयारी में है।
कहा जा रहा है कि सौरव गांगुली ने करीब आधे घंटे तक तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से बातचीत की। दोनों की मुलाकात इसलिए अहम बतायी जा रही है कि लोकसभा चुनाव को ऐलान होने वाला है।
हालांकि दादा ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले पिछले साल सितंबर में सौरव गांगुली इन्वेस्टर्स समिट के लिए ममता बनर्जी के साथ स्पेन गए थे। उस वक्त भी कहा जा रहा था कि वो राजनीति में आ सकते हैं लेकिन उन्होंने इससे साफ मना कर दिया था। तब सौरव ने कहा था कि मैं एक साधारण व्यक्ति हूं, कोई विधायक या सांसद नहीं हूं। मेरा राजनीतिक से कोई लगाव नहीं है।
हालांकि इस बार ऐसा नहीं है क्योंकि वो लोकसभा चुनाव से पहले मिले हैं और माना जा रहा है कि दादा लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है लेकिन ममता उनको कहा से चुनाव लड़ाना चाहती है, ये देखना होगा।