Monday - 28 October 2024 - 5:28 PM

जल्द मिलेगा पूर्वांचल वासियों को ये तोहफा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान को सेंट्रल जू ऑफ अथॉरिटी (सीजेडए) से अनुमति मिल गई है। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी।

चिड़ियाघर के लिए सीजेडए की अनुमति जरूरी थी। वहीं वन विभाग दावा कर रहा है कि कार्यदायी संस्था जिस दिन उन्हें चिड़ियाघर सौंपेगी उसके 21 दिन बाद उद्घाटन करा दिया जाएगा।

चिड़ियाघर के निर्माण का काम राजकीय निर्माण निगम कर रहा है। उसकी तरफ से तैयारियां लगभग पूरी हैं। इसके बाद सेंट्रल जू अथॉरिटी की दो सदस्यीय टीम ने चिड़ियाघर का निरीक्षण किया था। इसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी। इसके बाद निर्माण निगम की तरफ से 400 मजदूरों से लगाकर 24 घंटे काम कराना शुरू कर दिया गया।

ये भी पढ़े: Ind Vs Aus : कांटे के मुकाबले में इस टीम ने मारी बाजी

ये भी पढ़े: निजीकरण के बाद भी ग्राहकों को मिलती रहेगी सब्सिडी!

परियोजना प्रबंधक डीबी सिंह के मुताबिक अब थोड़ा काम ही बचा है। बिजली निगम की तरफ से जिस दिन परिसर के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन का काम खत्म कर दिया जाएगा उसके एक हफ्ते बाद काम खत्म कर परिसर वन विभाग को सौंप दिया जाएगा।

ये भी पढ़े: अमित शाह का किसानों के साथ बातचीत का न्यौता किनके लिए है ‘तमाचा’

ये भी पढ़े:इन शहरों में बढ़ेंगे कोरोना बेड, वैक्सीन के लिये कोल्ड चेन तैयार करने के निर्देश

चिड़ियाघर के निदेशक राजामोहन की माने तो उन्हें सिर्फ चिड़ियाघर हैंडओवर किए जाने का इंतजार है। दिल्ली में बोर्ड की जनरल मीटिंग हुई थी। इसमें दो चिड़ियाघर को जू की अनुमित मिली है। इसमें गोरखपुर का चिड़ियाघर भी शामिल है।

बिजली निगम को चिड़ियाघर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार को मोनोपोल लगाकर ऊंचा करना है। बता दें कि फाउंडेशन का काम पांच दिसंबर को पूरा कर लिया गया था। पुणे से सामान मंगवाया गया है। उम्मीद है कि 15 तारीख तक सामान आ जाएगा। इसके बाद 15 दिन में मोनोपोल को ऊंचा कर दिया जाएगा। 31 दिसंबर तक काम खत्म कर दिया जाएगा।

माना जा रहा है कि पूर्वांचल वासियों को नये साल में चिड़ियाघर का तोहफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दे सकते है। शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, कुछ तैयारियों की बात करे तो वो अंतिम चरण में है।

ये भी पढ़े: स्वाद ही नहीं बल्कि इम्यूनिटी भी बढ़ाती है धनिया-पुदीने की चटनी

ये भी पढ़े: नए साल पर मोदी सरकार गांवों को देने जा रही एक और गिफ्ट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com