Monday - 28 October 2024 - 3:57 AM

कोरोना के भयावहता से डरे सोनू सूद, कहा- ‘हालात डराने…

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले साल तालाबंदी के दौरान लोगों की मदद कर अभिनेता सोनू सूद गरीबों के मसीहा बन गए थे। हालांकि उन्होंने इस पर जोर देकर कहा कि उन्हें मसीहा कहलाना पसंद नहीं है।

पिछले साल सोनू सूद द्वारा लोगों की मदद करने की वजह से लोग आज भी उनके प्रति अपना प्यार जताते रहते हैं। सोनू सूद ने तालाबंदी के दौरान ही मदद नहीं किया बल्कि बाद के कई महीनों तक लोगों की मदद करते रहे।

पिछले एक साल से वो लगातार कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करते आ रहे हैं लेकिन अब जिस रफ्तार से अभी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है उसके आगे वह भी बेबस नजर आ रहे हैं।

इसी को लेकर सोनू सूद ने कहा कि उनके पास हजारों लोगों के कॉल आ रहे हैं लेकिन सभी की मदद नहीं कर पा रहे हैं। वो बहुत लाचार महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: कोरोना काल में LIC कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, सैलरी में इजाफा और …

ये भी पढ़े:  कुंभ में जुटे संत समाज से पीएम मोदी ने क्या अपील की?

सोनू सूद ने ट्वीट किया कि ‘सुबह से मैं अपना फोन नीचे नहीं रख पाया हूं। पूरे भारत से अस्पताल बेड्स, दवाइयों और इंजेक्शन के लिए हजारों लोगों के फोन। उनमें से बहुतों को यह उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं हो रहा। मैं बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं। हालात डराने वाले हैं। कृपया घर पर रहिए। मास्क पहनिए और खुद को संक्रमित होने से बचाइए।’

एक अन्य ट्वीट में सोनू सूद लिखते हैं कि ‘मैं निश्चित हूं कि हम सब मिलकर अनेक लोगों की जिंदगियां बचा सकते हैं। यह समय किसी पर दोष मढऩे का नहीं है बल्कि एक ऐसे जरूरतमंद के लिए आगे आने का वक्त है जिसे आपकी जरूरत है। कोशिश करिए उन्हें चिकित्सा संबंधी आवश्यकताएं पहुंचाईं जा सकें। चलिए मिलकर जिंदगियां बचाते हैं। हमेशा आपके लिए उपस्थित।’

ये भी पढ़े: राहुल का मोदी पर निशाना, कहा- श्मशान और कब्रिस्तान…

ये भी पढ़े:  लालू यादव को मिली जमानत, जेल से जल्द होंगे रिहा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com