जुबिली न्यूज डेस्क
राजस्थान के जयपुर में ‘राइज़िंग राजस्थान’ में गायक सोनू निगम ने परफ़ॉर्म करने के बाद राजनेताओं के व्यवहार पर नाराज़गी जताई. सोन निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा, “राइज़िंग राजस्थान में बहुत अच्छे लोग आए थे. इसमें दुनियाभर से डेलिगेट्स, सीएम साहब और खेल मंत्री आए थे.”
“मैंने शो के बीच में देखा कि सीएम (भजनलाल शर्मा) साहब और बाकी के डेलिगेट्स भी चले गए. मेरा राजनेताओं से निवेदन है कि अगर आप अपने कलाकार की इज़्ज़त नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे.”
मैंने अमेरिका में तो कभी नहीं देखा कि कोई कलाकार परफ़ॉर्म कर रहा है तो वहां बैठे राष्ट्रपति बैठे हैं, तो वो चले जाएंगे. आपको उठ कर जाना होता है तो आया मत करो या शो शुरू होने से पहले चले जाया करो.”
ये भी पढ़ें-अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की हत्या, नाले में मिला शव
आगे सोनू ने कहा- ‘किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस के बीच में से उठकर जाना ये सरस्वती का अपमान है. ये मैंने नोटिस नहीं किया था, लेकिन आप लोगों के जाने के बाद सभी के मैसेज आए मुझे कि ऐसे शोज आप लोगों को नहीं करने चाहिए. मेरा निवेदन है कि अगर जाना हो तो परफॉर्मेंस में बैठा ही मत करो पहले ही चले जाया करो. आप लोग महान हो. आप बहुत बिजी हो. शो में बैठकर अपना टाइम बर्बाद मत कीजिए.’
सोनू निगम ने शेयर किया वीडियो
सोनू निगम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- इंडिया के सभी पॉलिटिशियन से विनती है कि प्लीज किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस आप अटेंड मत कीजिए अगर आपको बीच में ऐसे उठकर जाना हो तो. ये आर्ट,