न्यूज़ डेस्क
पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद है। आज उनके केस की सुनवाई होनी है। इसे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को उनसे मिलने तिहाड़ जेल पहुँच गये है। बता दें कि पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे हैं।
इससे पहले गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल बीते हफ्ते पी चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल गये थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने उनसे मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। साथ ही कश्मीर, आगामी चुनाव और देश में आर्थिक स्थिति पर चर्चा हुई थी।
दरअसल पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने पद पर रहते हुए आईएनएक्स मीडिया को साल 2007 में 305 करोड़ रु. लेने के लिए विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से मंजूरी दिलाई थी। इस मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है।
बीते गुरुवार कोर्ट ने सुनवाई के दौरान चिदंबरम की न्यायिक हिरासत तीन अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। अब उनकी जमानत याचिका पर 23 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।
चिदंबरम की गिरफ़्तारी और कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि सरकार पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम के खिलाफ एक अभियान चला रही है। जिसके तहत उनके खिलाफ उकसाने वाली राजनीति में आईएनएक्स मीडिया से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों और विवरणों का उल्लेख नहीं किया गया है।’
बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद पी. चिदंबरम की सेहत ठीक नहीं है। कई तरह की बीमारियां होने के कारण उनका वजन तेजी से घट रहा है। चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से चिदंबरम को समय-समय पर मेडिकल सर्विस और सप्लीमेंट्री डाइट देने की मांग की है।