जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक अखबार में अपने लेख के माध्यम से मोदी सरकार को घेरा है और नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि इस मामले पर पीएम मोदी ने चुप्पी साध रखी है जबकि इस पूरे मामले ने देश भर के तमाम परिवारों को तबाह करने का काम किया।
सोनिया गांधी ने इमरजेंसी पर पीएम मोदी के जिक्र पर हमला बोलते हुए कहा कि 1977 के चुनाव में लोगों ने इमरजेंसी पर अपना फैसला सुना दिया, जिसे बेझिझक स्वीकार किया गया. लेकिन तीन सालों के भीतर कांग्रेस को इतना बड़ा बहुमत मिला, जिसे पीएम मोदी की पार्टी (बीजेपी) अब तक हासिल नहीं कर पाई।
उन्होंने हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव नतीजे पीएम मोदी के लिए निजी, राजनीतिक और नैतिक हार का संकेत है।
जनादेश ने नफरत और विभाजनकारी राजनीति को खारिज किया है। लेकिन पीएम का व्यवहार ऐसा है जैसे कुछ बदला ही ना हो! वो आम सहमति का उपदेश देते हैं लेकिन टकराव को बढ़ावा देते हैं। लगता ही नहीं कि उन्होंने जनादेश को समझा है। इस दौरान डिप्टी स्पीकर के पद पर खुलकर अपनी राय रखी है।