न्यूज डेस्क
कांग्रेस के संकटमोचन कहे जाने वाले कर्नाटक के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी मिलने तिहाड़ जेल पहुंचीं।
सुबह करीब नौ बजे सोनिया गांधी तिहाड़ जेल पहुंचीं। डी. शिवकुमार और सोनिया गांधी के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। सोनिया की डीके शिवकुमार से मुलाकात के पीछे सियासी मतलब भी निकाले जा रहे हैं। दरअसल डीके शिवकुमार सियासी जोड़तोड़ में माहिर है और इसीलिए उन्हें संकटमोचन कहा जाता है।
चूंकि हरियाणा में चुनाव हुआ है और एग्जिट पोल के मुताबिक वहां त्रिशंकु सरकार बनती दिख रही है। इसलिए कयास लगाए जा रहे है कि सोनिया गांधी की मुलाकात इसी परिप्रेक्ष्य में हुई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक सोनिया कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवकुमार की खैरियत जानने के साथ-साथ उनके प्रति एकजुटता जताने के लिए गई थीं।
मालूम हो, शिवकुमार मनी लांड्रिंग मामले में इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। कुछ हफ्ते पहले ही मनी लांड्रिंग मामले के आरोप में शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
गौरतलब है कि सोनिया ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से भी तिहाड़ पहुंचकर मुलाकात की थी।
वहीं कोर्ट आज डी के शिवकुमार की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुना सकता है। न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने उनकी जमानत याचिका पर 17 अक्टूूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिखा था। याचिका में दावा किया गया है कि यह मामला राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम था और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं।
ईडी ने उनकी जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं और अगर उन्हें रिहा किया गया तो वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में कांग्रेस के लिए संजीवनी बने हुड्डा
यह भी पढ़ें : कनाडा में ‘सिंह इज किंग’
यह भी पढ़ें : विपक्ष को जवाब देने के लिए योगी सरकार ने बनाई नई टीम