न्यूज़ डेस्क
लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज हो चुका है पहले चरण में 91 सीटों पर 20 राज्यों पर आज मतदान पड़ रहा है। एक तरफ मतदान की प्रक्रिया चल रही है तो दूसरी ओर अन्य चरणों के लिए प्रचार जारी है।
अपनी पारंपरिक लोकसभा सीट रायबरेली से आज यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने गुरुवार को नामांकन किया है। इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा मौजूद रहे।
रायबरेली से नामांकन दाखिल करने से पहले सोनिया गांधी ने कहा कि साल 2004 को न भूलें। वाजपेयी जी अजेय थे लेकिन जीत हमें मिली। सोनिया गांधी ने यह जवाब उस सवाल पर दिया, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या वह सोचती हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी अजेय हैं।
उन्होंने रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले गुरुवार को पूजा अर्चना की। सोनिया गांधी ने अपने परिवार के लोगों के साथ यहां कांग्रेस कार्यालय में पूजा और हवन किया। बेटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी पूजा के समय उनके साथ बैठे नजर आये। पूजा अर्चना के बाद सोनिया गांधी ने कलेक्ट्रेट तक के लगभग 700 मीटर के रास्ते पर ‘रोडशो’ किया।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने अमेठी नामांकन किया था। वहीं, राहुल के नामांकन के बाद सांसद सोनिया गांधी भुएमऊ स्थित गेस्ट हाउस पहुंच गईं। साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा, उनके पति राबर्ट वाड्रा, उनके बेटे रेहान व बेटी मिराया भी गेस्ट हाउस पहुंच गए थे।