जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनकी सेहत को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
हालांकि उनको डॉक्टरों ने घर पर आराम करने की सलाह दी है। दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित धनशोधन के एक मामले में सोनिया गांधी को नये सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
यह भी पढ़ें : नज़रबंदी के बाद इस पूर्व आईपीएस ने कर दिया मुक़दमा, CJM कोर्ट में होगी सुनवाई
बता दें कि 75 वर्षीय सोनिया गांधी को गत 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।दरअसल सोनिया गांधी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं. वह पिछले दस दिन से बीमार हैं।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूंगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया
उनकी दो बार जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के मुताबि? सोनिया गांधी को दो जून को कोरोना हुआ था।
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी को सुविधाएं दिलाने वाले डिप्टी जेलर सस्पेंड
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के मुकदमे की सुनवाई से जज ने किया इनकार
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बांदा जेल से लखनऊ जाने के दौरान लीक हुई जानकारी के मामले में जांच शुरू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल
संक्रमण शुरू होते समय उन्हें हल्का बुखार था। कोरोना के बारे में जानकारी होते ही उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया और डॉक्टरों ने उनकी देखभाल शुरू कर दी।
सोनिया गांधी से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कोरोना हुआ था। प्रियंका लखनऊ आई हुई थीं लेकिन कोरोना के लक्षण दिखते ही वह अपनी सारी मीटिंग कैंसिल करते हुए वापस दिल्ली चली गई थीं।