जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उनको दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सर गंगाराम अस्पताल की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरूप बासु की निगरानी में इलाज चल रहा है।
उन्हें 2 मार्च यानी गुरुवार को बुखार आने के बाद भर्ती कराया गया है। वह लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और कई जांचों के दौर से गुजर रही हैं। उनकी हालत स्थिर है। ”
सोनिया गांधी की तबीयत उस वक्त खराब हुई जब राहुल गांधी भी इस वक्त इंडिया में नहीं है। गौरतलब हो कि राहुल गांधी इस वक्त ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के लिए गए हुए हैं।