जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनिया गांधी की हालत स्थिर है. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
दरअसल सोनिया गांधी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं. वह पिछले दस दिन से बीमार हैं. उनकी दो बार जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक़ सोनिया गांधी को दो जून को कोरोना हुआ था. संक्रमण शुरू होते समय उन्हें हल्का बुखार था. कोरोना के बारे में जानकारी होते ही उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया और डॉक्टरों ने उनकी देखभाल शुरू कर दी.
सोनिया गांधी से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कोरोना हुआ था. प्रियंका लखनऊ आई हुई थीं लेकिन कोरोना के लक्षण दिखते ही वह अपनी सारी मीटिंग कैंसिल करते हुए वापस दिल्ली चली गई थीं.