स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके घर जाकर खास मुलाकात की है। राज ठाकरे की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को लेकर 40 मिनट तक बात चली है।
Delhi: Maharashtra Navnirman Sena(MNS) Chief Raj Thackeray met UPA Chairperson Sonia Gandhi today pic.twitter.com/k8IpgPAX8u
— ANI (@ANI) July 8, 2019
माना जा रहा है कि इवीएम मुद्दे को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से इस पार चुनाव कराने के लिए कहा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि ईवीएम को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे है।
ऐसे में चुनाव प्रणाली में फिर से विश्वास के लिए चुनाव इवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराए जाएं। दोनों दलों के बीच ये बैठक अच्छी कही जा रही है। हाल के दिनों में राज ठाकरे ने बीजेपी की मुद्दों को लेकर घेरा है। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी की भी कई मौको पर तीखी आलोचना की है। उन्होंने राहुल गांधी के पीएम बनने को लेकर उनके पक्ष में कहा था।
लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि वह मोदी मुक्त भारत की बात कही थी। अब उनकी सोनिया से मुलाकात के भी कई कयास लगाये जा रहा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस विधान सभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है। अब देखना होगा कि दोनों दल एक साथ आते है कि नहीं।