न्यूज़ डेस्क
सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को प्रशासन ने रोक लिया। उनका काफिले को 25 किलोमीटर पहले नारायणपुर पुलिस स्टेशन के पास रोका गया। इस कार्रवाई पर नाराज प्रियांका धरने पर बैठ गयी और उन्होंने कहा कि मुझे किस कानून के तहत रोका गया है। मेरे जाने से किसी भी तरह की कानून व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
धरने पर बैठी प्रियंका गाँधी ने कहा कि मुझे जिला प्रशासन के अधिकारी ऑर्डर की कॉपी दिखाए कि मुझे किस नियम के तहत रोका गया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ सिर्फ चार लोग ही होंगे। इसके बाद भी प्रशासन हमें वहां जाने से रोक रहा है। उन्हें हमें बताना चाहिए कि हमें क्यों रोका जा रहा है। हम यहां शांति से धरने पर बैठे रहेंगे।
इसके बाद में पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी को चुनार गेस्ट हाउस ले जाया गया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कहां ले जाया जा रहा है, लेकिन वे जहां ले जाएंगे हम जाने को तैयार हैं। लेकिन झुकेंगे नहीं।’
हालांकि चुनार गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी फिर धरने पर बैठ गईं और कहा कि जब तक उन्हें पीड़ित परिवारों से नहीं मिलने दिया जाता है तब तक वह वापस नहीं जाएंगी।
इससे पहले SDM की गाड़ी में प्रियंका गांधी को चुनार गेस्ट हाउस लाया गया। सोनभद्र जाने पर अड़ीं प्रियंका गांधी ने पुलिस के पास रोके जाने का ऑर्डर नहीं होने की दलील दी। प्रियंका गांधी को मिर्जापुर के करीब नारायणपुर में रोका गया तो वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गई थीं। प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि मुझे किस आदेश के तहत रोका गया।
The illegal arrest of Priyanka in Sonbhadra, UP, is disturbing. This arbitrary application of power, to prevent her from meeting families of the 10 Adivasi farmers brutally gunned down for refusing to vacate their own land, reveals the BJP Govt’s increasing insecurity in UP. pic.twitter.com/D1rty8KJVq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2019
ये भी पढ़े: सोनभद्र नरसंहार में संवैधानिक प्रतिबद्धता की अनदेखी हो रही उजागर
Priyanka Gandhi Vadra in Narayanpur: Just want to go and meet families of victims(Sonbhadra firing case),I even said will take only 4 ppl with me.Yet administration is not letting us go there.They should tell us why we are being stopped.We will continue to sit here peacefully pic.twitter.com/ICkI2AZAEH
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2019
बता दें कि प्रियंका गांधी जमीन विवाद के कारण सोनभद्र में 10 लोगों की हुई हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने के लिए वहां जा रही थीं। इस बीच प्रशासन ने उनके काफिले को रोक लिया जिसके बाद वो धरने में बैठ गयी। कुछ देर बाद ही पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी को चुनार गेस्ट हाउस ले जाया गया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कहां ले जाया जा रहा है, लेकिन वे जहां ले जाएंगे हम जाने को तैयार हैं। लेकिन झुकेंगे नहीं।’
सोनभद्र आने से पहले कांग्रेस महासचिव ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर में सोनभद्र की घटना में घायल लोगों से मुलाकात की। इस दौरान सोनभद्र हत्याकांड के घायलों के परिजनों ने प्रियंका गांधी से आपबीती सुनाई। बताया जा रहा है कि इस बीच, सोनभद्र के घटना वाले इलाके में उत्तर प्रदेश प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है।