जुबिली स्पेशल डेस्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म हुए काफी समय हो गया है। इतना ही नहीं ममता बनर्जी तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बन गई है लेकिन चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने ममता का साथ छोड़ बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया था।
तब कहा जा रहा था कि इन नेताओं के जाने से तृणमूल कांग्रेस (TMC) कमजोर होगी और चुनावी दंगल में इसका असर पड़ेगा। हालांकि तृणमूल कांग्रेस पर इन नेताओं के जाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ा और दोबारा सत्ता में आसानी से लौटी है।
हालांकि अब उन नेताओं को पछतावा हो रहा है जिन्होंने उस वक्त बीजेपी का दामन थामा था। दरअसल तृणमूल कांग्रेस का दामन छोडक़र बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व विधायक सोनाली गुहा को अपनी गलती का एहसास अब हुआ है और अब दोबारा तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना चाहती है।
यह भी पढ़ें : तहलका पत्रिका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल को रेप केस में राहत
यह भी पढ़ें : ‘टूलकिट’ विवाद में आया ट्विस्ट, पात्रा के ट्वीट को ट्विटर ने क्यों बताया ‘मेनिप्युलेटेड’
इतना ही नहीं पूर्व विधायक सोनाली गुहा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पार्टी लिखकर माफी मांगी है और दोबारा पार्टी में शामिल करने के लिए ममता से अपील की है। उन्होंने अपना यह पत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि भावना में बहकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
मैं यह टूटे हुए दिल के साथ लिख रही हूं कि मैंने भावना में बहकर किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का निर्णय ले लिया था और मैं वहां अभ्यस्त नहीं हो पाई।
पत्र में आगे कहा गया है कि जिस तरह से मछली जल के बाहर नहीं रह सकती है, ठीक उसी तरह से मैं भी आपके बिना नहीं रह सकती हूं।
‘दीदी मैं माफी मांगती हूं और अगर आप मुझे माफ नहीं करती हैं तो मैं जी नहीं पाऊंगी। मुझे वापस आने दें और अपने स्नेह की छांव में जीवन व्यतीत करने का मौका दें।
अब देखना होगा क्या ममत बनर्जी उन्हेें माफ कर दोबारा अपनी पार्टी में शामिल करती है या नहीं लेकिन इतना तो साफ दिख रहा है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कुनबे में अब हलचल मचने लगी है।