जुबिली न्यूज डेस्क
बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोनाली फोगाट का मामले में नए- नए खुलासे देखने को मिल रहे है। पुलिस की जांच में आए दिन एक नया खुलासा हो रहा है। वहीं इस मामले में गोवा पुलिस ने उनके दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सोनाली के भाई की शिकायत के आधार पर उनके पीए सुधार सांगवान और एक अन्य सहयोगी सुखविंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अब तक पुलिस चार गिरफ्तारी कर चुकी है।
सोनाली फोगाट मौत मामले में अब तक क्या-क्या हुआ
23 अगस्त बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबर सामने आई थी। जिसके बाद गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान को हिरासत में लिया। 24 अगस्त सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बहन की मौत को हत्या बताते हुए गोवा पुलिस में शिकायत दी थी। सोनाली फोगाट के भाई और परिजनों ने पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर दुष्कर्म के साथ मर्डर का आरोप लगाया।25 अगस्त को 3 डॉक्टरों के पैनल ने सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किया।
इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई। 25 अगस्त को गोवा पुलिस ने आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंद के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान मिले। विसरा जांच के लिए सैंपल लैब भेजा गया। जिसके बाद सुधीर और सुखविंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 26 अगस्त सोनाली फोगाट पंचतत्वों में विलीन हो गई।
26 अगस्त को पुलिस ने खुलासा किया सोनाली फोगाट को 1.5 ग्राम MDMA किसी लिक्विड़ में मिलाकर देने के लिए आरोपियों ने पार्टी के लिए तैयार किया था।26 अगस्त गोवा पुलिस ने ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया। गोवा पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ आरोपी सुधीर ने ड्रग्स देने वाले पेडलर की पहचान की है। सुधीर पहले से पेडलर के संपर्क में था।
ये भी पढ़ें-सपा दमदार नेताओं को देगी अहम जिम्मेदारी, ऐसे होगा चयन
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। फुटेज की जांच से पता चला है कि सोनाली फोगाट को कुछ अप्रिय पदार्थ दिया गया था क्योंकि इससे पहले के फुटेज में उन्हें सामान्य रूप से डांस करते देखा जा सकता था। बता दें कि, हरियाणा के हिसार जिले की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट 22 अगस्त को सांगवान और सिंह के साथ गोवा गई थीं और यहां एक होटल में ठहरी थीं। अगले दिन उनकी मौत की खबर आई थी। बता दें कि सोनाली केस में अब तक 4 लोगं गिरफ़्तार हो चुके हैं। इनमें सोनाली फोगाट का पीए सुधीर सांगवान, सुखविंद सिंग और कर्लीज रेस्टोरेंट का मालिक व एक ड्रेग पेडलर शामिल है।
ये भी पढें-आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में लाखों का घोटाला, 600 प्रतिष्ठान संदिग्ध