जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कौधियारा थाना क्षेत्र के मिश्रा बांध गांव में पैसे के विवाद को लेकर महिला की उसके बेटे ने फावड़े से प्रहार करके हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
कौंधियारा के मिश्रा बांध गांव निवासी राम कैलाश किसान है। उनके परिवार में पत्नी राम प्यारी (55) दो बेटे और दो बेटियां है। आरोप है कि बड़ा बेटा कुंवर बहादुर पैसों को लेकर बहन भाई से झगड़ा करता था। वह कहता था कि मुझे क्यों पैसा नहीं देती हो। बस इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह राम प्यारी का बेटे कुॅवर बहादुर से विवाद हो गया।
पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
विवाद इतना बढ़ गया कि क्रोध में आकर कुंवर बहादुर ने फावड़े से प्रहार मां राम प्यारी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद मौके से वह फरार हो गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चौधरी समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल से हत्या में हथियार के रूप में इस्तेमाल किये गए फावड़े को भी कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिवार की ओर से मिली तहरीर पर हत्यारोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।