जुबिली न्यूज डेस्क
देश के कई हिस्सों में मौसम करवट ले रहा है. एक तरफ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते गुजरात और राजस्थान में मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं असम में मौसम विभाग ने रविवार से अगले पांच दिनों के भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा तमिलनाडु और पुडुचेरी में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है.
मौसम विभाग ने यूपी में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि अनुमान जताया गया है कि अगले दो दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित बिहार में मौसम करवट ले सकता है और बारिश के चलते लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.
पश्चिमी यूपी में मौसम हुआ सुहाना
उत्तर प्रदेश में मौसम का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है. लखनऊ सहित पूर्वांचल में जहां गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. वहीं पश्चिमी यूपी में बादलों की आवाजाही बनी हुई है. यहां बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मेरठ में शनिवार की रात को बूंदाबांदी हुई. जबकि रविवार को आसमान में बादल छाए रहे. वहीं आज सुबह ठंडी फुहारों से मौसम सुहावना हो गया.
यूपी के जिलों के मौसम का हाल
सोमवार को लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, मेरठ और गाजियाबाद में आसमान साफ रहेगा. आंशक तौर पर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं कानपुर, आगरा और नोएडा में कुछ जगह हल्की बारिश होने के आसार हैं. वाराणसी में हीटवेव के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें-बलिया में मौतों का सिलसिला जारी, बिगड़ रहे हालात
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चार-पांच दिन में लगभग सभी राज्यों से लू विदा ले लेगी और उसी के साथ मानसून का आगमन हो जाएगा. साथ ही जिन राज्यों में बिपरजॉय के चलते तेज बारिश हो रही है, वहां एक-दो दिन में थोड़ी कमी आएगी.