Sunday - 27 October 2024 - 11:16 PM

पाकिस्तानी संसद में ऐसा कुछ हुआ जो नहीं होना चाहिए था

जुबिली न्यूज डेस्क

मंगलवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में ऐसा कुछ हुआ जो नहीं होना चाहिए था। संसद में जिस तरह नेताओं ने व्यवहार किया है उसकी आलोचना हो रही है।

मंगलवार को पाकिस्तान की संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद आपस में भिड़ गए और हाथापाई करते दिखे। दरअसल संसद में विपक्षी नेता शहबाज शरीफ बजट पर जारी बहस में दूसरे दिन बोलने की कोशिश कर रहे थे तभी सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसद आपस में भिड़ गए।

यह भी पढ़ें : क्या है जदयू का ‘मिशन कांग्रेस’? 

यह भी पढ़ें :  आप नेता ने भाजपा पर लगाया हमले का आरोप 

यह भी पढ़ें :  भारत में मिला कोरोना का नया वेरिएंट

पाकिस्तानी संसद में उपद्रव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्ताधारी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के अल्वी अवान एक विपक्षी सदस्य को भद्दी गालियां दे रहे हैं। सांसद एक दूसरे पर किताब भी फेंकते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं उसी बजट बुक से एक दूसरे को लोग मारते दिखे।

नेशनल असेंबली के सचिव ने संसद में हिंसा बढ़ती देख अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाने का अनुरोध किया, लेकिन अतिरिक्त सुरक्षा बलों के आने के बाद भी हालात काबू में नहीं हुए।

सत्ता और विपक्ष संसद हॉल में एक दूसरे को निशाने पर लेते रहे। शहबाज शरीफ ने संसद के सत्र के बाद पूरे वाकये पर ट्वीट कर कहा, ”आज टीवी पर पूरा मुल्क ने देखा कि कैसे सत्ताधारी पार्टी ने गुंडागर्दी की। यहां तक की भद्दी गालियां भी दी गईं। इससे पता चलता है कि इमरान खान और उनकी पार्टी फासीवादी हो गई है और विपक्ष के साथ गुंडागर्दी कर रही है।”

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन टीएमसी से कैसे निपटेगी भाजपा ?

यह भी पढ़ें :  अब केरल कांग्रेस में मची कलह 

वहीं संसद में मंगलवार को जो कुछ भी हुआ इसके लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएलएन) की सांसद मरियम औरंगजेब ने प्रधानमंत्री इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया।

मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर कहा, ”इमरान खान ने जो नया पाकिस्तान बनाया है, उसकी यह हकीकत है। यह फासीवादी मानसिकता की झलक है। इमरान खान संसद को अप्रासंगिक और लोकतंत्र को कमजोर बनाने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं। विपक्ष पर बजट बुक फेंकी गई। यही इमरान खान की रियासत-ए-मदीना है।”

प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर अपने भाषणों में पाकिस्तान को रियासत-ए-मदीना बनाने की बात करते हैं।

यह भी पढ़ें :  इतने अच्छे दिनों की उम्मीद न थी

यह भी पढ़ें : कौन जुटा है चिराग को नई रोशनी दिखाने में   

हालांकि सत्ता पक्ष वाले संसद में उपद्रव के लिए विपक्षी सांसदों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पीटीआई के सांसद अवान ने ट्वीट कर कहा कि भले उनके गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है लेकिन पहले विपक्षी सांसद ने सीमा तोड़ी थी।

सांसद का कहना है कि पहले पीएमएल-एन के सांसदों ने गाली दी, उसके बाद उन्होंने जवाब में गाली दी थी।

वहीं पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि संसद में हिंसा की शुरुआत पीएमएल-एन सदस्य गौहर खान के नारों से शुरू हुई।

फवाद ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”पीएमएल-एन के सदस्य ने पहले संसद की मर्यादा तोड़ी और गाली की शुरुआत भी उन्होंने ही की। इसके बाद कुछ नौजवान सदस्यों ने भावुक होकर बजट बुक फेंकी।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com