जुबिली न्यूज डेस्क
तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादास्पद बयान देकर देश की सियासत में भूचाल ला दिया है. डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने ‘समानता एवं सामाजिक न्याय’ के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसका उन्मूलन यानी खत्म किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं, उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि इन्हें समाप्त कर देना चाहिए.
इस बयान के बाद भाजपा हमलावर है और विपक्षी गठबंधन से भी सवाल पूछ रही है. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने स्टालिन को रावण के खानदान का बताया. कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने उदयनिधि की तुलना हिटलर से की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी स्टालिन की क्लास लगाई.
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे?
उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी के बाद कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे की इसपर प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा, “कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है या यह सुनिश्चित नहीं करता है कि आपके पास मानव होने की गरिमा है, वह धर्म नहीं है. कोई भी धर्म जो आपको समान अधिकार नहीं देता या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता वह बीमारी के समान है.
उदयनिधि के बयान पर राजनाथ सिंह हुए अक्रामक
जैसलमेन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उदयनिधि पर हमला बोला-सनातन धर्म विवाद पर रक्षा मंत्री ने कहा कि उदयनिधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. सनातन धर्म का ना जन्म हुआ है न ही उसका अंत है.
उदयनिधि का बयान गठबंधन की रणनीति का हिस्सा- जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कहा कि तमिलनाडु के सीएम के बेटे कहते हैं कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए. उनका मानना है कि डेंगू और मलेरिया की तरह सनातन को खत्म कर देना चाहिए, उन्हें ऐसा कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है. उन्होंने पूछा कि क्या उदयनिधि का बयान I.N.D.I.A. गठबंधन की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है? क्या आप आगामी चुनावों में इस हिंदू विरोधी रणनीति का उपयोग करने जा रहे हैं?
हैदराबाद के चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी का बयान
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन विरोधी टिप्पणी पर हैदराबाद के चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी रंगराजन ने कहा कि हमने यह भाषण देखा है. सनातन धर्म ने उनके जैसे लाखों लोगों को देखा है और समय की कसौटी पर खरा उतरा है. इसने इस देश में सबसे खराब आक्रमण देखे हैं. इसने विनाश और बहुत सारे विध्वंस देखे हैं और सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के खिलाफ सभी प्रकार के अत्याचार, फिर भी यह इस देश में अभी भी जीवित है. उदयनिधि स्टालिन को समझना चाहिए कि द्रविड़ विचारधारा का अर्थ क्या है?
बोम्मई ने उदयनिधि की हिटलर से की तुलना
उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘यह पार्टियों के एक समूह की मानसिकता है, जो इस देश के सामाजिक ताने-बाने की कीमत पर सत्ता में आने के लिए एक साथ हाथ मिला रहे हैं. यह बहुत स्पष्ट है कि यह अलोकतांत्रिक और मानवता विरोधी है. उदयनिधि हिटलर उनके लिए सही शब्द है.”
लालू जी और कांग्रेस को जवाब देना होगा, गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी डेंगू, मलेरिया से सनातन धर्म की तुलना पर उदयनिधि स्टालिन पर हमला बोला. उन्होंने कहा क्या चाहते हैं आप लोग, हिन्दू धर्म खत्म हो जाए, बिहार से और भारत से? क्या चाहते हैं लालू जी, उन्हें इसपर जवाब देना होगा. ये साजिश नाकामयाब होगी. कांग्रेस हो या लालू जी इसका जवाब देना होगा. इसके खिलाफ लड़ाई करनी पड़ेगी.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने लगाई स्टालिन की क्लास
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने उदयनिधि स्टालिन के बयान की तुलना रावण से की. उन्होंने कहा कि उदयनिधि स्टालिन रावण के खानदान से हैं. ये रावण के खानदान के लोग हैं. इन्होंने भारत के सनातनियों के दिल को चोट पहुंचाई है. जब तक भूमि पर जल और सूर्य है, तब तक सनातन धर्म रहेगा.
शिंदे सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा का बड़ा बयान
डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि मैंने अपील की है कि जब तक वो अपना बयान वापस नहीं लेते, उन्हें महाराष्ट्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। वो हर चुनाव से पहले ऐसा करते हैं. उन्होंने करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इतना ही नहीं वह अपने बयान पर कायम रहे. हिन्दू इतने कमजोर नहीं हैं कि अपने स्वाभिमान से समझौता कर सकें.
तुरंत हो उदयनिधि स्टालिन की गिरफ्तारी: सुशील मोदी
बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने तमिलनाडु के सीएम एके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान को राष्ट्र विरोधी करार दिया. उन्होंने एक कदम और आगे जाते हुए इस हरकत के लिए डीएमके सरकार में मंत्री जूनियर स्टालिन की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.
वो खुद समाप्त हो जाएंगे: जगतगुरु रामभद्राचार्य
जगतगुरु रामभद्राचार्य ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कहा कि जो लोग सनातक धर्म को समाप्त करने आए हैं वो खुद समाप्त हो जाएंगे. समाप्त वो होता है जिसका जन्म हो. समानत को खुद प्रभु हैं. जो औरंगजेब की तलवार से समाप्त नहीं हुआ और अंग्रेजों के अत्याचार से समाप्त नहीं हुआ वो इनसे समाप्त होगा.
धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी की चुप्पी पर उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सनातन का अपमान सुनियोजित है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, “ये नफ़रत की दुकान चलाने वाले लोग हैं.अंग्रेजों का गुण इनमें अभी बचा है. फूट डालो, राज करो.आश्चर्य की बात है कि राहुल गांधी अभी तक चुप हैं… वो तो मंदिरजाने वाले हैं… तिलक लगाने वाले हैं … चुनाव आते-आते इनका नाटक सामने आएगा घमंडिया गठबंधन के नेता हिंदू धर्म को अपमानित करने में लगे हैं… उनमें एक प्रतियोगिता जैसा माहौल है राहुल क्यों सामने नहीं आ रहे भारत की अस्मिता, भारतीयता पर आक्रमण हो रहा है.