Monday - 28 October 2024 - 5:10 PM

कुछ जूते भी होते हैं दुर्भाग्य के सूचक, बिगाड़ देते हैं काम

जुबिली न्यूज डेस्क

किसी भी व्यक्ति के पहचान में उसके कपड़े और जूते अहम होते हैं। कोई कितना भी अच्छा कपड़ा पहन ले पैरों में अच्छे जूते नहीं है तो व्यक्ति को महत्व नहीं दिया जाता है।

ज्योतिष शास्त्र में भी जूते का बड़ा महत्व है। मानव जीवन की धुरी हर वस्तु पर किसी ने किसी ग्रह को संबध रखती है, ऐसा ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है।काल पुरुष सिद्धांत के मुताबिक व्यक्ति की कुंडली का आठवां भाव पैरों के तलवों से संबंधित है। इसीलिए पैरों के जूते भी आठवें भाव को महत्व देते हैं।

कुछ जूते दुर्भाग्य का सूचक होते हैं। इनको पहनने से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक और कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसे जूतों के दोष के कारण कई काम बिगड़ जाते हैं। जानिए ज्योतिष की दृष्टि से जूतों का गणित।

ज्योतिष के मुताबिक कभी भी उपहार में मिले हुए जूते नहीं पहनने चाहिए। इसे शनिदेव कार्य मे बाधाएं डालते हैं। जूते ना तो किसी से उपहार में लेने चाहिए और ना ही देने।

चुराए हुए जूते भी कभी भी ना पहने। कई बार मंदिर और कीर्तन आदि स्थानों से जूते अथवा चप्पल की चोरी जाती हैं। चोरी करने वाले ध्यान रखें कि चोरी के जूते चप्पल पहनने से वह अपने स्वास्थ्य और धन का विनाश कर रहा है।

इसके अलावा उधड़े हुए अथवा फटे जूते पहनकर नौकरी ढूंढने अथवा महत्वपूर्ण कार्य के लिए न जाए, असफलता मिलेगी। ऑफिस या कार्यक्षेत्र में भूरे रंग के जूते पहनकर जाने से व्यक्ति के कार्यों में अक्सर बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें : सेहत के लिए कितना फायदेमंद है मोटा अनाज?

यह भी पढ़ें : कॉफी : किसान बेहाल, कंपनिया मालामाल

चिकित्सा और लोहे के व्यवसाय में जुड़े व्यक्ति को कभी भी सफेद जूते नहीं पहननी चाहिए। वहीं पानी से संबंधित और आयुर्वेदिक कार्यों से जुड़े लोगों को नीले रंग के जूते नहीं पहनने चाहिए।

बैंक कर्मचारियों और अध्ययन क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को कॉफी रंग के जूते नहीं पहनी चाहिए। इससे आपकी कार्यशैली में दिक्कतें बनी रहती हैं। आपके कार्य को संदेह की दृष्टि से देखा जाता है।

इसके अलावा अपने जूते अथवा चप्पल की पॉलिस और चमक सदैव बनी रहनी चाहिए। यह आपके व्यक्तित्व का प्रभाव दूसरे लोगों पर छोड़ती है।

जूते-चप्पल का इंसानों के जीवन में बहुत प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष और वास्तु में जूते-चप्पल (मृत चर्म) शनि राहु के कारक हैं। जब भी हम अपने बेडरूम में जूते रखते हैं तो पति-पत्नी के बीच का लगाव एवं सम्मान धीरे-धीरे कम होता जाता है।

जो व्यक्ति बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोजे इधर-उधर फेंक देते हैं, उन्हें शत्रु बहुत परेशान करते हैं। कार्य में बाधा उत्पन्न होती हैं और उनकी कार्य योजना ठीक प्रकार से पूर्ण नहीं हो पाती।

यह भी पढ़ें :  62% लोग अभी भी नहीं लगवाना चाहते कोरोना वैक्सीन- सर्वे

यह भी पढ़ें :   यूपी की प्रयोगशाला में चौथे मोर्चे की केमिस्ट्री

वहीं जूते पहनकर भोजन करने से शरीर में धीरे-धीरे नकारात्मकता आ जाती है और शरीर की पवित्रता भंग हो जाती है। इसीलिए कहा जाता है कि घर में जूतों के लिए अलग स्थान रखें। कभी भी मंदिर अथवा रसोई में जूते चप्पल पहनकर न जाएं।

रसोई में महिलाएं अक्सर काम करती हैं। रसोई के लिए अलग से प्लास्टिक चप्पल या कपड़े के जूते प्रयोग कर सकती हैं। ये जूते-चप्पल केवल रसोई में ही प्रयोग करें। इसके अलावा जब भगवान को भोग लगाते समय अथवा खाना परोसने के समय भी जूते निकाल कर उचित स्थान पर रखें।

यह भी पढ़ें : जो बाइडन के शपथ ग्रहण से पहले छावनी में तब्दील हुआ वॉशिंगटन

यह भी पढ़ें :  ममता या बीजेपी किसे फायदा पहुंचाएगी शिवसेना

वास्तु के अनुसार जूते-चप्पल निकालने के लिए शुभ स्थान दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम ,उत्तर-पश्चिम अथवा पश्चिम दिशा ठीक मानी गई है। इन दिशा में उचित स्थान पर शू रैक बनाकर जूतों को उसमें ढक कर रखें। मुख्य द्वार पर या मुख्य द्वार के सामने शू रैक बनाना अच्छा नहीं होता है। जीने के कोने में बने शू रैकघर की उन्नति के लिए शुभ नहीं होते। हमें ऐसे स्थानों पर जूते-चप्पल रखने से बचना चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com