Monday - 28 October 2024 - 2:08 PM

किसी की CM बनने की हसरत तो कोई अपनी जीत का कर रहा है दावा…देखें हरियाणा विधान सभा चुनाव का ताजा अपडेट

जुबिली स्पेशल डेस्क

हरियाणा विधानसभा चुनाव में के लिए मतदान हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी जीत का दावा कर रहे है। हालांकि दोनों ही पार्टियों में सीएम चेहरे को लेकर रार देखने को मिल रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी में सीएम के चेहरे को लेकर पंजाब जैसी स्थिति बनती दिख रही है लेकिन कांग्रेस वक्त से पहले इस मामले को सुलझाने का दावा कर रही है।

दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में सीएम फेस को लेकर घमासान मच गया। इतना ही नहीं टिकट बंटवारा को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा आमने सामने हैं। हालांकि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक होने की बात कही जा रही है।

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बाई वोटिंग होगी और कांग्रेस बड़े अंतर से जीतेगी।राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राज्य में माहौल हमारे पक्ष में है। 10 साल के कुशासन के चलते लोग बीजेपी से छुटकारा पाना चाहते हैं। यहां के लोग और खासकर महिलाएं हरियाणा में एक महिला मुख्यमंत्री की चाहत रखती हैं। मैं कड़ी मेहनत और जमीन पर काम करने में विश्वास करती हूं। मैं अपने काम को लेकर आश्वस्त हूं। सीएम पद को लेकर अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान लेगा।

 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सुबह 11.00 बजे तक जिलावार इतना मतदान हुआ है. आंकड़े फीसदी में हैं-

  • पंचकूला में – 15.9
  • अम्बाला – 19.8
  • यमुनानगर – 23.1
  • कुरुक्षेत्र – 22.0
  • कैथल – 22.7
  • करनाल – 15.6
  • पानीपत – 20.3
  • सोनीपत – 17.9
  • जींद – 21.6
  • फतेहाबाद – 21.7
  • सिरसा – 17.5
  • हिसार – 18.5
  • भिवानी – 20.9
  • चरखी दादरी – 19.6
  • रोहतक – 15.2
  • झज्जर – 14.4
  • महेन्दरगढ़ – 17.1
  • रेवाड़ी – 14.7
  • गुरुग्राम – 16.4
  • मेवात – 19.6
  • पलवल – 16.2
  • फरीदाबाद – 13.6

अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने शनिवार को कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी। अंबाला की जनता सुख और चैन के साथ रहना चाहती है। यहां की जनता गुंडागर्दी, दुकानों और मकानों पर कब्जे नहीं चाहती। हरियाणा की जनता कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी.विज ने कहा कि अगर पार्टी ने चाहा तो अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास में होगी। मैं पार्टी में सबसे वरिष्ठ हूं। विज ने कहा कि अंबाला छावनी का नतीजा निकल चुका है और मैं भारी मतों से जीत चुका हूं।विज ने कहा कि मैंने कभी मुख्यमंत्री पद पर दावा नहीं किया जब 2014 में बीजेपी की पहली बार सरकार बनी तब भी मैं सीनियर था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com