- होटल हयात के मालिक की आतंकी हमले में मौत
- आतंकी हमले में अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है
- इन 15 लोगों में 2 व्यवसायी शामिल हैं
- होटल हयात के मालिक अब्दिरहमान इमान की भी मौत
जुबिली स्पेशल डेस्क
सोमालिया में मोगादिशू में एक होटल में आतंकी हमला होने की बात सामने आ रही है। इस हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। इतना ही नहीं कई लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।
न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर है कि सोमालिया में 14 घंटे बाद के आपरेशन खत्म हो गया है। इसके साथ ही होटल में होटल में मौजूद सभी आतंकी ढेर कर दिया गया है।
इस पूरे ऑपरेशन में 15 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले बताया गया था कि अल-शबाब के लड़ाके अभी भी हयात होटल में बने हुए हैं। सोमाली बलों ने कहा कि वे इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर हैं। इलाके में धमाकों और गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। अभी तक जिंदा बंदूकधारियों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें-मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा, दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
ये भी पढ़ें-एशिया कप 2022 : यहां देखें-FULL डिटेल
ये भी पढ़ें-क्या सुब्रमण्यन स्वामी बदलने वाले हैं पाला?
इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों को पकडऩे के लिए ऑपरेशन चलाया गया और करीब 14 घंटे बाद स्थिति को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया है।
न्यूज एजेंसी की माने तो दो कारों में बम विस्फोट करने के बाद आतंकियों ने होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। कई लोग इस फायरिंग की चपेट में आ गए और घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।वहीं अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है.