टीवी बड़े रिएलिटी शोज़ के प्रोड्यूसर सोहन चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव मुंबई की आरे कॉलोनी स्थित रॉयल पाम्स तालाब में मिला है। अचानक आई उनकी मृत्यु की खबर से पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री शोक में डूबी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार 16 जून को सोहन का शव तालाब में पाया गया, जिसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिद्धार्थ अस्पताल ले जाया गया है. सोहन की मौत के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मृत्यु के वक्त सोहन घर में अकेले थे।
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, पानी में डूबने से सोहन चौहान की मौत हुई है. पुलिस के पास परिवार की तरफ से अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। इस पूरे मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया. रविवार को 3.45am सोहन को लिफ्ट से बाहर निकलते देखा गया था। उनके हाथ में कोल्ड ड्रिंक की एक बॉटल थी। पॉन्ड तक जाने के लिए सोहन ने मेन गेट की बजाय, पीछे का रास्ता चुना था।
सलमान की फिल्म में नजर आ चुका ये अभिनेता कर रहा डिलीवरी बॉय का काम
खबरों की मानें तो जिस वक्त सोहन की मौत हुई वो घर में अकेले की रह रहे थे, उनकी पत्नी दिल्ली में थीं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोहन चौहान की शादी को अभी कुल 6 महीने ही हुए थे। बताया जा रहा है कि सोहन को आखिरी बार उनकी नौकरानी ने 15 जून को घर में देखा था।
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले सोहन ने आखिरी बार 13 जून को अपना फेसबुक अकाउंट एक्सेस किया था। सोहन ने घर में कोई नोट नहीं छोड़ा है। हालांकि उन्हें कविताएं लिखने का बहुत शौक था। कविताएं लिखी कई डायरी उनके घर में मिली । जानकारी के मुताबिक जिस शख्स ने उनके घर पर आखिरी बार एंट्री ली वह उनके यहां काम करने वाली उनकी मेड थी. उनकी मेड शनिवार शाम उनके घर गई थी।