जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। एक्ट्रेस सोफिया हयात एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल सोफिया हयात अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती है। उन्होंने होली के एक दिन बेहद हैरान करने खुलासा किया है।
उन्होंने होली की पार्टी का जिक्र कर अपने साथ हुए बदसलूकी का जिक्र किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे एक शख्स ने होली की पार्टी के दौरान बेहूदा हरकत की थी लेकिन सोफिया हयात ने उसे जोरदार सबक सिखाया था।
सोफिया हयात सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। इतना ही नहीं बोल्ड फोटो और वीडियो से सोशल मीडिया पर छायी रहती है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो सोफिया हयात के साथ बदसलूकी हुई थी।
View this post on Instagram
इस दौरान सोफिया ने खुलासा किया-‘मैं होली पार्टी में थी। जहां पर कई सेलेब्रिटीज थे। कई लोग मेरे साथ तस्वीरें लेना चाहते थे। आम तौर पर मैं ऐसे हालातों में जरा प्रोटेक्टिव हो जाती हूं, जहां कई सारे फैंस होते हैं।
लेकिन मैंने पार्टी में कुछ पानी पूरी खा ली थीं जिसमें भांग थी, ये मुझे पता नहीं था। उन्होंने मुझे बताया भी नहीं। मैंने सबके साथ फोटो लिए लेकिन एक शख्स था जिसने मेरी स्कर्ट में हाथ डाल दिया। पहले तो मुझे लगा ये नहीं हो सकता, लेकिन फिर उसने ये दोबारा किया।
इस बार मैंने उसे सीने में जोर से मारा और वो फर्श पर गिर पड़ा । एक्ट्रेस ने बताया कि एक जर्नलिस्ट दोस्त ने उनकी मदद और उन्हें कार तक पहुंचाया। जिसके बाद वो अपने अपार्टमेंट तक सुरक्षित पहुंच गईं।
सोफिया का कहना है कि होली बुराई पर भलाई की जीत है और मैं जीत गई थी। बता सोफिया अपनी फोटो और वीडियो की वजह से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुकी है। इतना ही नहीं लोग उनकी फोटो और वीडियो देखने के लिए बेताब नजर आते हैं।