- ‘महिलाओं के सशक्तिकरण की राह में चुनौतियां’ विषय पर पीआईबी में व्याख्यान संपन्न
जुबिली न्यूज़ डेस्क
महिलाओं के विकास के लिए समाज को समग्र प्रयास करने होंगे। महिलाओं को समाज में आगे बढ़ाने के लिए पुरुषों को आगे आना होगा और महिलाओं को समान अवसर उपलब्ध कराने होंगे। पुरुषों की भागीदारी के बिना महिलाओं का विकास संभव नहीं हैं।
यह बात ग्रामीण पत्रकारिता और लिंग आधारित रिपोर्टिंग के लिए राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत वरिष्ठ महिला पत्रकार रूबी सरकार ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) और पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) द्वारा भोपाल में मंगलवार को ‘महिलाओं के सशक्तिकरण की राह में चुनौतियां’ विषय पर आयोजित व्याख्यान को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं के पिछड़ेपन के लिए रूढ़िवादी मानसिकता जिम्मेदार है और इन रूढ़ियों को तोड़कर ही महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में प्रयासरत है।
रूबी सरकार ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के विकास में भी अंतर है। विकास के मामले ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अभी बहुत पीछे हैं। गांवों का पुरुषवादी समाज महिलाओं को आगे नहीं आने देता। उन्होंने कहा कि घर के पुरुषों को आगे आना होगा और महिलाओं के लिए बेहतर वातावरण बनाना होगा।
कार्यक्रम में ‘मीडिया क्षेत्र में महिलाएं’ विषय पर अपनी बात रखते हुए दूरदर्शन समाचार की उप निदेशक पूजा पी. वर्धन ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में महिलाओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने खासतौर पर भारतीय सूचना सेवा की चर्चा की और इसमें उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने सावर्जनिक उपक्रमों में पीआरओ के लिए उपलब्ध हो रहे अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के क्षेत्र में कंटेट राइटर, वेब डवलपर और वेब डिजाइनर के रूप में भी काम किया जा सकता है। पूजा वर्धन ने महिलाओं को मिले सांविधानिक अधिकारों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।
यह भी पढ़ें : नाेएडा और आगरा में कोरोनावायरस को लेकर दहशत
कार्यक्रम में पीआईबी, भोपाल के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे और संयुक्त निदेशक अखिल नामदेव ने भी सहभागिता की। पीआरएसआई, भोपाल के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश माध्यम के संपादक पुष्पेंद्र पाल सिंह, संजीव गुप्ता समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों ने शिरकत की।
एनएनसीटी की प्रो. अनु श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में भोपाल स्थित केंद्र सरकार के कई कार्यालयों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। एलएनसीटी, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में श्रोताओं ने सवाल भी पूछे जिसका वक्ताओं ने बखूबी उत्तर दिया।
यह भी पढ़ें : बर्थडे पार्टी का Coronavirus से क्या है कनेक्शन
यह भी पढ़ें : प्रियंका ने शेयर किया वीडियो, कहा-किसान विरोध भरा है BJP के अंदर