पॉलिटिकल डेस्क।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को समाजवादी पार्टी संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का हाल जानने उनके आवास पहुंचे। इस मौके पर मुलायम के बेटे अखिलेश यादव और छोटे भाई शिवपाल यादव भी मौजूद रहे।
इस दुर्लभ मौके की तस्वीर जैसे ही सामने आईं तो मीडिया और सोशल मीडिया में ये मुलाकात चर्चा का विषय बन गई। किसी ने इसे लोकतंत्र की खूबसूरती बताया तो किसी ने हाल ही में गठबन्धन तोड़ने वाली बसपा सुप्रीमो को निशाना बनाया।
सूबे के एक बड़े पत्रकार ने योगी आदित्यनाथ और मुलायम सिंह यादव की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, मायावती ने तो हाल तक ना पूछा…..
वहीं एक प्रतीक उपाध्याय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी ट्वींकल शर्मा के परिवार से मिलने अलीगढ़ भी चले जाइए।
आदरणीय @myogiadityanath जी ट्वींकल शर्मा के परिवार से मिलने अलीगढ़ भी चले जाइए
— prateek Upadhyay (@Prateek14862) June 10, 2019
एक अन्य ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि 2024 में स्वयं के लिये आशीर्वाद लेने अभी से!!!!
बता दें कि रविवार को मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। 79 वर्षीय मुलायम इन दिनों हाइपर ग्लाइसीमिया (हाइपर टेंशन) और हाइपर डायबीटीज की समस्या से परेसान हैं।