जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. सोशल मीडिया ने एक तरफ दूरियां कम की हैं, बिछड़े दोस्तों को मिलवाने का काम किया है वहीं गलत मानसिकता के लोगों ने इसका इस्तेमाल लोगों की दिक्कतें बढ़ाने में भी किया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर की एक महिला का सोशल मीडिया की वजह से जीना दूभर हो गया है.
हुआ यूं कि जबलपुर की 26 साल की एक शादीशुदा महिला की सोशल मीडिया के ज़रिये दिल्ली स्थित उत्तमनगर के रहने वाले अमित डागर से दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों हर तरह की बातें करने लगे. दोनों के बीच वीडियो काल भी होने लगी और चैटिंग भी. दोनों के बीच कई ऐसी वीडियो काल भी हुईं जिन्हें मर्यादा की सीमा से बाहर माना जाता है.
यह महिला तो दोस्ती समझते हुए अमित से हर तरह की बातें कर रही थी और उधर अमित डागर वीडियो काल की रिकार्डिंग कर उसे अपने पास रखता जा रहा था. ढेर सारी रिकार्डिंग अपने पास जमा करने के बाद अमित डागर ने महिला पर दिल्ली आकर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया. उसने धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह सारे वीडियो सार्वजानिक कर देगा और उसका जीना हराम कर देगा.
महिला ने अमित डागर को खूब समझाया कि वह शादीशुदा है. मेरी ज़िन्दगी में ज़हर न घोलो लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार ही नहीं हुआ तो महिला ने समझदारी का परिचय देते हुए सारी बात अपने पति को बता दी. सारी बातें जानने के बाद पहले तो उसका पति काफी नाराज़ हुआ लेकिन इसके बाद उसने अमित डागर को फोन लगाकर उए समझाने की कोशिश की लेकिन अमित डागर ने न सिर्फ उसके पति को गालियां दीं बल्कि उसके साथ शादी न करने पर दोनों को बर्बाद करने की धमकी भी दी.
अमित डागर से धमकी मिलने के बाद दोनों पति-पत्नी रांझी थाने पहुंचे और पुलिस को सारी बात बताई. पुलिस ने अमित डागर के खिलाफ आईटी एक्ट और धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें : वसीम रिजवी के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका
यह भी पढ़ें : एयरहोस्टेस थी लालू यादव की छोटी बहू
यह भी पढ़ें : वसीम रिजवी के इस करीबी ने उठाया जितेन्द्र त्यागी के खिलाफ विरोध का झंडा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो