जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सोशल मीडिया से लोग अब ज्यादा जुडऩे लगे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे लोग जुड़े रहते हैं। आलम तो यह है कि सोशल मीडिया लोगों की आदत में शुमार हो चुका है।
इसके बगैर अब कोई नहीं रह पाता है लेकिन यही सोशल मीडिया लोगों के लिए अब बड़ा खतरा बनता जा रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की दोस्ती कभी-कभी आप पर भारी पड़ेगी।
इन दिनों लोगों के पास अनजान नंबरों से वीडियो कॉल खूब आ रही है और यही वीडियो कॉल ब्लैकमेलिंग की सबसे बड़ा हथियार बनती नजर आ रही है। लोग अक्सर कभी-कभी अनजान नम्बरों से वीडियो कॉल और लोग गलती से उठा लेते हैं।
ये भी पढ़े : एनआईए ने बताया कि अंबानी के घर के बाहर किसने खड़ी की थी स्कॉर्पियो
ये भी पढ़े : बंगाल में बीजेपी जीती तो इस नेता को बनायेगी सीएम?
इसका नतीजा यह रहता है कि वो ब्लैकमेलिंग का शिकार होते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान लड़के या लड़की से की गई दोस्ती हनी ट्रैप में बदल जाती है।
दरअसल 28 साल के इंजीनियर अंकित के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक हफ्ते पहले करीब रात के 11 बजे अनजान नंबर से अंकित के मोबाइल पर वीडियो कॉल आई। अंकित ने वीडियो कॉल तो उठा ली लेकिन दूसरी तरफ एक लड़की की अश्लील तस्वीर नजर आ रही थी।
ये भी पढ़े : आईएमएम में छात्र सीखेंगे खुशी के सबक
ये भी पढ़े : पुरुषों व महिलाओं के बीच बराबरी की खाई पाटने में लग सकते हैं 135.6 साल
वीडियो कॉल बंद हो गई लेकिन अंकित को कुछ समझ नहीं आया। इस वीडियो काल के तहत उस वीडियो कॉल पर कपड़े उतारती लड़की को देखकर अंकित को समझ में कुछ भी नहीं आया।
इसके बाद दोबारा उसके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया। मैसेज पढ़कर अंकित के पैरो तले जमीन खिसक गई। मैसेज में उससे गूगल पे पर पैसों की मांग की गई। पैसा नहीं देने पर उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की बात कही गई।
ये भी पढ़े : किसानों के गुस्से का ‘शिकार’ हुए दुष्यंत चौटाला
ये भी पढ़े : सुष्मिता ने ऐसा क्या शेयर किया कि फैंस हो गए हैरान
यह तो एक मामला था जबकि यूपी पुलिस की साइबर यूनिट को माने तो ऐसी शिकायतें लगतार आती रहती है। यूपी पुलिस की माने तो आजकल ये लगातार हो रही है। पुलिस के अनुसारराजस्थान के भरतपुर, यूपी के मथुरा और हरियाणा के मेवात जैसे इलाकों में इस तरह का गैंग ज्यादा सक्रिय है। इस तरह के मामले में लड़के लड़कियां यही ब्लैकमेलिंग की जाती है।