लखनऊ डेस्क. बुधवार को बीजेपी सांसद और विधायक के बीच हुई मारपीट को लेकर सोशल मीडिया में खूब मजे लिए गए। जूता कांड को लेकर लोगों ने बीजेपी को भी निशाना बनाया।
कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर पर लिखा ”दो राष्ट्रवादी लोगों में कहासुनी हो गयी ! एक सांसद एक विधायक ! सीमा पर कौन पहले जाए पाकिस्तान से लड़ने शायद यही मुद्दा रहा होगा ! आख़िर तक सुनिए वीडीयो…आख़िर में अलग-अलग भाषा-बोली में “भारतमाता की जय” भी शायद सुनाई देगा ! ऐसे लोग देश की संसद और विधानसभाओं में ज़रूर भेजते रहें”
रजत नाम के एक यूजर ने लिखा कि ”मेरा बूट सबसे मज़बूत।”
वहीं दीपक जैन ने लिखा कि अधिकतर नेता गुंडे है, इनके कार्यकर्ता गुण्डो का समूह,, और ये मिलके rules बनाते है आम पब्लिक लिए,,,,
आप और मैं नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ”मोदी है तो मुमकिन है।”
बता दें कि संत कबीर नगर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक के बीच सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक मेंहदावल राकेश बघेल के बीच जूते थे। मारपीट उस समय हुई जब प्रभारी मंत्री गोपाल जी टंडन की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक चल रही थी।