Monday - 28 October 2024 - 4:59 PM

BJP दफ्तर में सोशल डिस्टेंसिंग बनी मजाक

स्पेशल डेस्क

देश में जब से कोरोना वायरस फैला है तब से लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। इतना ही नहीं कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। खुद देश के पीएम मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा है लेकिन उन्हीं के पार्टी के लोग सोशल डिस्टेंसिंग को लगातार मजाक बना रहे हैं और उनका पालन नहीं कर रहे हैं।

इसका ताजा उदाहरण भोपाल में तब देखने को मिला जब बीजेपी नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी के रायसेन के समर्थकों ने शनिवार को भोपाल कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को खुलेआम ताक पर रखा गया है।

सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी जमकर हमला बोला है और कहा है कि क्या मोदी जी के लॉकडाउन के नियम सिर्फ़ गऱीबों , आमजन के लिये है , आपकी पार्टी के नेताओ पर यह नियम लागू नहीं होते है?

उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज जी कल कोरोना की समीक्षा के दौरान नियमों के पालन पर आप प्रदेशवासियों को सख़्त चेतावनी दे रहे थे। प्रदेश में आमजन के लिये इस लॉकडाउन में शादी समारोह हो या गमी हो संख्या तय है।

सभी आमजन नियमों का पालन भी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वही आपके भाजपा कार्यालय में आज लॉकडाउन में आपकी व अन्य जि़म्मेदार भाजपा नेताओ की उपस्थिति में एक भीड़भरा कार्यक्रम आयोजित होता है, नियमों का जमकर मखौल उड़ता है, सोशल डिस्टन्सिंग का जऱा भी पालन नहीं होता है? इसके पूर्व भी ऐसा कई बार हो चुका है।

 

अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, कि क्या मोदी जी के लॉकडाउन के नियम सिर्फ़ गऱीबों, आमजन के लिये है, आपकी पार्टी के नेताओ पर यह नियम लागू नहीं होते है? क्या इसके दोषियों पर आमजन की तरह ही कार्रवाई होगी? बता दें कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव होना है और ऐसे में दोनों दल इसकी जमकर तैयारी कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com