जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के उप-चुनाव के नतीजों के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है, मगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि अभी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं। मुख्यमंत्री के इस ऐलान पर कांग्रेस के नेताओं की अलग-अलग राय है।
राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए दो दिन हो गए हैं, भाजपा ने बड़ी सफलता पाई है। वहीं मंत्री बनने की कतार में कई नेताओं के नाम हैं। संभावना इस बात की जताई जा रही है कि राज्य के मंत्रिमंडल का जल्दी ही विस्तार हो जाएगा।
ये भी पढ़े: दीपावली पर सिर्फ इतने घंटे ही फोड़े जा सकेंगे पटाखे
ये भी पढ़े: राहुल बोले भाजपा राज में घोटा जा रहा है पत्रकारिता का गला
मुख्यमंत्री चौहान से जब विस्तार की संभावनाओं को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि अभी कोई योजना नहीं है। वहीं कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि राज्य की आर्थिक व्यवस्था जर्जर है इसलिए अनावश्यक खर्च का बोझ नहीं बढ़ाया जाना चाहिए, उसका कोई औचित्य नहीं है। वहीं कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी ने विस्तार को जरुरी बताया है, साथ ही मंत्रियों को जिला का प्रभार दिए जाने की बात कही है।
ये भी पढ़े: एयरपोर्ट पर जब्त हुई क्रिकेटर कुणाल पंड्या की एक करोड़ की घड़ियां
ये भी पढ़े: जल्द हो सकता है योगी सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार