जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव का भले ही एलान नहीं हुआ हो लेकिन किसी भी वक्त चुनाव की डेट की घोषणा की जा सकती है। ऐसे में यहां पर चुनावी घमासान देखने को मिल रहा है।
अखिलेश यादव से लेकर योगी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सपा से लेकर बीजेपी अपनी-अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुट गए है। जानकारी मिल रही है इस बार चुनावी दंगल में कई बड़े चेहरे मैदान में उतर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव से लेकर योगी इस बार विधान सभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि इनके चुनाव लडऩे की अटकले पहले भी लगती रही है। हालांकि अब योगी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी से हावड़ा के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
यह भी पढ़ें : मुझे मेरी बीवी से बचा लो साहब…
कहा जा रहा है कि इस बार योगी चुनावी दंगल में ताल ठोंक सकते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि योगी कहा से चुनावी दंगल में ताल ठोंकते हैं। बताया जा रहा है कि योगी इस बार मथुरा से विधान सभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसको बल तब मिला सांसद हेमा मालिनी जब मथुरा पहुंची है। मथुरा से ही हेमा मालिनी सांसद है।
यह भी पढ़ें : रालोद-सपा गठबंधन : सीटों के बंटवारे पर अखिलेश से बात करने लखनऊ पहुंचे जयंत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार
ऐसे में अटकल लग रही है कि योगी यहीं से विधान सभा का चुनाव लड़ सकते हैं। मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगर मथुरा से चुनाव लड़ेंगे तो हमारे लिए हिम्मत बढ़ जाएगी। हालांकि अभी इसको लेकर किसी ने ठोस जवाब नहीं दिया है कि योगी कहा से चुनाव लड़ेगे।
अभी हाल में ये खबर आई थी कि इस बार योगी चुनाव लड़ेंगे। खुद सीएम योगी ने इसकी घोषणा की थी वो चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन कहा से लड़ेंगे इसको लेकर उन्होंने कोई ठोस जानकारी नहीं दी थी। अब अटकलों का दौर तेज हो गया है कि योगी मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं।