जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। हाल में ही पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उसने पांच में चार राज्यों में जीत का परचम लहराया है जबकि कांग्रेस को इन पांचों राज्यों में तगड़ा झटका लगा है।
हालांकि बीजेपी यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। पंजाब में आम आदमी की पार्टी ने बाजी मारी है। दूसरी ओर बीजेपी चार राज्यों में अपनी सरकार का गठन के लिए लगातार बैठक कर रहा है।
यूपी में योगी को एक बार फिर सीएम बनाया जा रहा है जबकि अन्य राज्यों में किसको मुख्यमंत्री बनाया जाये इसको लेकर कयासों का दौर जारी है लेकिन गोवा और मणिपुर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : नंबर प्लेट पर ‘बोल देना पाल साहब आए थे’ लिखवाना पड़ा भारी
यह भी पढ़ें : नफरत अंततः नफरत ही उपजाती है
बीजेपी के सूत्र बता रहे हैं कि गोवा और मणिपुर के मौजूदा मुख्यमंत्री को ही सूबे की कमान सौंपी जाएगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रमोद सावंत को गोवा में दोबारा सीएम बनने जा रहे हैं जबकि नोंगथोम्बम बिरेन सिंह को मणिपुर के मुख्यमंत्री का पद दोबारा सौंपा जाएगा।
यह भी पढ़ें : ई मिसिंग लिंक हौ डारविन का
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ को ठहराया वैध
यह भी पढ़ें : SC ने UP सरकार से पूछा-क्यों न खत्म की जाए आशीष मिश्रा की जमानत?
गोव में बीजेपी ने 40 सीटों में से 20 सीटों पर कब्जा किया है और बहुमत हासिल करने के लिए कुछ निर्दलीय विधायकों ने समर्थन देने की बात कही है। वहीं मणिपुर विधानसभा चुनावों में कुल 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 32 सीटों पर कब्जा किया है और लगातार दूसरी बार इस राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है।