Monday - 28 October 2024 - 12:37 PM

… तो क्या मध्य प्रदेश में सिर्फ 50 सीटों पर सिमट जायेगी BJP

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में 2020 में हुए उपचुनाव में बीजेपी से महज़ 100 वोट से विधानसभा चुनाव हार जाने वाले कांग्रेस के बड़े दलित नेता ने ग्वालियर में दावा किया है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 50 से भी कम सीटों पर सिमट जायेगी. उन्होंने कहा है कि मेरे बयान को याद रखना, बीजेपी ने 50 का आंकड़ा अगर पार कर लिया तो मैं राजभवन के सामने खड़ा होकर अपना मुंह काला करवाऊंगा.

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में आये फूल सिंह बरैया मध्य प्रदेश के बड़े दलित नेता के तौर पर जाने जाते हैं. बरैया ने कहा है कि बीजेपी संविधान खत्म करने की बात करती है, यह पार्टी मुसलमानों पर ज़ुल्म करती है. यही वजह है अगले विधानसभा चुनाव में दलित, पिछड़े और मुसलमान बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट करेंगे.

बरैया को मध्य प्रदेश की सियासत में बड़ा दलित चेहरा माना जाता है. वह मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधित्व बड़ी मजबूती से करते थे लेकन 2003 में मायावती के साथ रिश्तों में खटास आने के बाद उन्होंने बसपा से किनारा कर लिया था और समता समाज पार्टी बना ली थी.

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ ने बरैया को कांग्रेस में शामिल कराया ताकि कांग्रेस के साथ दलितों का समर्थन भी जुड़ सके. 2020 में कांग्रेस ने उन्हें भांडेर विधानसभा के उपचुनाव में मैदान में उतारा. वह मजबूती से चुनाव लड़े लेकिन बीजेपी की रक्षा सिरोनिया ने उन्हें सिर्फ 100 वोट से हरा दिया था.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में बीजेपी ने इसलिए बदल दिए आईटी सेल और सोशल मीडिया के प्रभारी

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार की ऐसे होगी पुनर्वापसी

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में 2023 तक जल क्रांति: शिवराज

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com