Monday - 28 October 2024 - 12:53 PM

तो क्या सोनिया और राहुल गांधी की नागरिकता खत्म हो जायेगी ?

न्यूज डेस्क

भारतीय जनता पार्टी सोनिया गांधी की नागरिकता को लेकर हमेशा से मुद्दा बनाती रही है। अब तो राहुल गांधी की भी नागरिकता को लेकर भी बीजेपी हमलावर हो गई है। चुनाव हो या आम दिन, सार्वजनिक मंच से भाजपा नेता सोनिया और राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर तंज करते हैं। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि एआईसीसी अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता जल्द ही चली जाएगी।

स्वामी ने यह बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)  द्वारा हैदराबाद विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। “सीएए – एक समकालीन राजनीति से परे एक ऐतिहासिक अनिवार्यता” पर लेक्चर देते हुए उन्होंने कहा, “फाइल गृह मंत्री अमित शाह की मेज पर है और जल्द ही वे अपनी नागरिकता खो देंगे।”

यह भी पढ़ें : अमूल्या लियोन के पाकिस्तान समर्थन नारे पर क्या बोले ओवैसी

यह भी पढ़ें : ‘दिल्ली डायवर्जेंट मेंजेट’ के बाद मोदी-शाह पर उठने लगे सवाल 

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय संविधान का हवाला देते हुए स्वामी ने कहा कि जो लोग भारतीय रहते हुए दूसरे देश की नागरिकता ले रहे हैं, उनकी भारतीय नागरिकता स्वत: समाप्त हो जाएगी।

भाजपा सांसद ने दावा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने इंग्लैंड में व्यवसाय शुरू करने के लिए ब्रिटिश नागरिकता का विकल्प चुना था। हालांकि, राहुल गांधी नागरिकता के लिए नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं क्योंकि उनके पिता राजीव गांधी एक भारतीय थे, लेकिन वह अपनी मां सोनिया गांधी की साख का इस्तेमाल करते हुए आवेदन नहीं कर सकते, जिन्होंने दावा किया कि वह भारतीय नागरिक नहीं थे।

राज्यसभा सांसद स्वामी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर कहा कि सीएए को ठीक से नहीं समझा गया है। विरोध करने वालों ने खुद इस अधिनियम को नहीं पढ़ा है। भारतीय मुसलमान इस अधिनियम से प्रभावित नहीं हैं और यह तर्क देना हास्यास्पद है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले मुसलमानों को नागरिकता के लिए माना जाना चाहिए। पाकिस्तान रोहिंग्या मुसलमानों को अपने देश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहा है और यहां कुछ लोग चाहते हैं कि पाकिस्तानी यहां आएं।

यह भी पढ़ें : वारिस पठान का क्‍या है भाजपाई कनेक्‍शन ?

यह भी पढ़ें : ‘नसबंदी’ पर कमलनाथ के इस फरमान ने दिलाई आपातकाल की याद

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com