Saturday - 2 November 2024 - 4:48 PM

तो क्या ममता बनर्जी की बात मानेंगे सौरभ गांगुली

न्यूज डेस्क

पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान सौरभ गांगुली की राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है। इन खबरों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सौरभ तो अपना लड़का है। हम दोनों एक-दूसरे के सम्पर्क में हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान ऐसी अटकलों के बीच आया है जिनमें कहा गया था कि सौरभ गांगुली राजनीति में कदम रख सकते हैं। दरअसल बीतें दिनों गांगुली ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, इसके बाद ये अफवाहें उड़ने लगी थीं।

बुधवार को ममता ने कहा कि, ‘सौरभ हमारा अपना लड़का है। हम दोनों एक-दूसरे से संपर्क में हैं। हमने कल भी एक-दूसरे को मेसेज किया था। दुर्गा पूजा से पहले सौरभ मुझसे मिलने आए थे। मैं बाद में भी उनसे बात करूंगी।’

हालांकि सौरभ गांगुली ने मंगलवार को अमित शाह से अपनी नजदीकी की खबरों को विराम देते हुए कोलकाता में कहा था, ‘मैं उनसे (अमित शाह) पहली बार मिला हूं। न तो मैंने उनसे बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में मेरी दावेदारी को प्रभावित करने के

लिए कुछ करने को कहा और न ही उन्होंने मुझसे अध्यक्ष चुने जाने पर इसके बदले में कुछ करने को कहा है। इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है।’

सौरभ के सम्मान में कसीदें पढ़ते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘ऐसी बहुत सी बातें हैं जिनसे बंगाली गर्व का अनुभव करते हैं। मदर टेरेसा, अमर्त्‍  सेन और अभिजीत बनर्जी बंगाल से हैं और उन्हें नोबेल प्राइज मिला है। इसी तरह बंगाल के जगमोहन डालमिया के बाद सौरभ गांगुली दूसरे शख्स हैं जो बीसीसीआई अध्यक्ष बनने जा रहे हैं।’

यह भी पढ़ें : पेड़ काटने के विरोध पर बचाव में उतरे जावड़ेकर ने क्या कहा

यह भी पढ़ें : मंदिर ही है असली ‘ब्रह्मास्त्र’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com