Wednesday - 30 October 2024 - 8:37 PM

तो क्या अब राहुल नहीं संभालेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद ?

न्यूज डेस्क

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के कामकाज में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इसलिए सवाल भी उठ रहा है कि शायद राहुल कांग्रेस अध्यक्ष पद पर वापसी न करें। इस खबर को बल इसलिए भी मिल रहा है क्योंकि राहुल गांधी ने अपना निजी मोबाइल नंबर बदल लिया है और अब कुछ ही लोगों को उनके नए नंबर की जानकारी है।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। राहुल गांधी इस पद पर बने रहे इसके लिए पार्टी के वरिष्ठï नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं ने मान-मनौव्वल किया, लेकिन वह नहीं माने। पिछले आठ माह में राहुल की राजनीति गतिविधि देखे तो वह बहुत कम हो गई है।

लोकसभा चुनाव के बाद से चार राज्यों में विधानसभा चुनाव हुआ लेकिन वह चुनाव प्रचार में कोई खास रूचि नहीं लिए। हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में तो राहुल मतदान के चार दिन पहले एक रैली को संबोधित किए। उन्होंन पार्टी मीटिंग से दूरी बना ली है और कार्यकतार्आओं से मिलना भी कम कर दिया है।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी सिनेटर के कश्मीर मुद्दे के सवाल पर विदेश मंत्री ने क्या कहा

यह भी पढ़ें :ओवैसी का भागवत पर तंज, कहा- लोग खुश हैं तो आंदोलन…

इंडियन एक्सप्रेस में कूमी कपूर के इनसाइड ट्रैक में छपे एक कॉलम की खबर के अनुसार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अब राजनीतिक मुद्दों पर अधिकांश एसएमएस का जवाब भी नहीं देते हैं। ऐसे में कई लोग इसे एक संकेत के रूप में देखते हैं कि वो अब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में वापसी नहीं करना चाहते हैं।

फिलहाल यह अनुमान लगाया जाना जारी है कि क्या राहुल एक फिर पार्टी की कमान संभालेंगे या नहीं, क्योंकि कांग्रेस खुद अधर में लटकी हुई है और हार रही है।

यह भी पढ़ें :  आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे केजरीवाल

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल के इस्तीफे के बाद जब सोनिया गांधी ने पार्टी की कमान संभाली थी तो यह कहा जा रहा था कि कुछ दिनों बाद फिर राहुल गांधी अध्यक्ष पद संभाल लेंगे। गांधी परिवार कांग्रेस की कमान किसी गैर गांधी के हाथों में नहीं जाने देगी। ऐसी भी खबर थी कि राहुल गांधी इस साल मार्च या फिर अप्रैल में एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष बन सकते हैं।

पार्टी आलाकमान भी उन्हें एक बार फिर लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी खराब सेहत के चलते सक्रिय राजनीति से दूर हैं। ऐसे में वो राहुल की ताजपोशी के लिए पार्टी अधिवेशन बुला सकती हैं। संभावनाएं हैं कि इस बैठक में राहुल के नाम पर मोहर लगा दी जाएगी। ऐसा होगा कि नहीं यह तो आने वाला वक्त बतायेगा लेकिन राहुल की हावभाव देखने के बाद ऐसा तो नहीं लग रहा कि वह फिर कांटो भरा ताज अपने सिर पर रखेंगे।

यह भी पढ़ें :तो क्या बिहार चुनाव के लिए पार्टी की छवि सुधारी जा रही है

 यह भी पढ़ें :उद्धव का फैसला, एक मई से शुरु होगी एनपीआर प्रक्रिया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com