जुबिली स्पेशल डेस्क
ईडी के चीफ संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया। अब जानकारी मिल रही है कि ईडी के विशेष निदेशक राहुल नवीन को ईडी के कार्यवाहक निदेशक के तौर पर जिम्मेदारी दी जा सकती है।
हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी हैलेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि ईडी के विशेष निदेशक राहुल नवी को ईडी के कार्यवाहक निदेशक के रूप में नियुक्त किया जा सकता है।
माना जा रहा है कि शुक्रवार या फिर कल सुबह को उनकी नियुक्ति का एलान हो सकता है। बता दें कि संजय कुमार मिश्रा ने लगभग 4 साल 10 महीने तक ईडी निदेशक के रूप में कार्य किया।
राहुल नवीन के बारे में…
राहुल नवीन 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। बिहार के रहने वाले राहुल नवीन विशेष निदेशक के अलावा ईडी मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी के तौर पर काम कर रहे हैं।
अब उनको नए निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं बता दें कि संजय कुमार मिश्रा को 2018 में ईडी निदेशक नियुक्त किया गया था। हालांकि 2020 में उनका कार्यकाल खत्म हो गया था लेकिन सरकार ने तीन बार सेवा विस्तार दिया था।सुप्रीम कोर्ट ने बीते जुलाई के महीने में संजय कुमार मिश्रा के तीसरे विस्तार को अवैध करार दिया था. जोकि 18 नवंबर 2023 तक निर्धारित था।