न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे, जिसकों लेकर खूब चर्चा हो रही है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। लोग यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि जिस तरह 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का ऐलान कर सबको चौका दिया था, उसी तरह कहीं फिर मोदी कुछ ऐलान तो नहीं करने वाले। ऐसा कयास इसलिए हैं क्योंकि आज आठ तारीख है और समय आठ बजे का है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने और राज्य से अनुच्छेद 370 को कमजोर किए जाने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संदेश होगा।
दरअसल आज 8 तारीख है, महीना भी अगस्त यानी साल का आठवां है और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात आठ बजे देश के सामने होंगे।
आपको याद होगा कि इससे पहले 8 नवंबर, 2016 को भी रात आठ बजे प्रधानमंत्री ने देश के नाम संबोधन किया था। तब पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था और 500-1000 के नोट को सिर्फ कागज का टुकड़ा करार दिया था जिससे पूरा देश हैरान हो गया था।
अब जब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सामने रात 8 बजे ही आ रहे हैं तो सोशल मीडिया पर फिर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं और लोगों को फिर रात आठ बजे की याद आ रही है, जब नोटबंदी की गई थी। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं, ‘मितरों, आज रात फिर 8 बजे’ ।
प्रधानमंत्री के बयान का था इंतजार
जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है, उस पर देशभर में चर्चा है। मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाया, अनुच्छेद 370 के तहत मिलने वाले सभी विशेष अधिकारों को वापस लिया और लद्दाख को अभी अलग से केंद्र शासित प्रदेश बनाया। गृह मंत्री अमित शाह ने तो इस पर राज्यसभा और लोकसभा दोनों जगह बयान दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री आज पहली बार बोलेंगे।