Monday - 28 October 2024 - 7:24 AM

…तो क्या जितिन प्रसाद योगी सरकार में बनेगे मंत्री

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में यहां पर तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुट गए है। जहां एक ओर सपा और कांग्रेस जैसी पार्टी बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का सपना देख रही है तो दूसरी बीजेपी लगातार अपने कुनबे को मजबूत करने में लगी हुई है। इसी के तहत जितिन प्रसाद की बीजेपी इंट्री हुर्ई है।

इसके साथ योगी सरकार में जितिन प्रसाद को मंत्री बनाने की अटकले भी लगने लगी है। दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में है और वो थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री से मुलाकात की है।

यह भी पढ़ें : VIDEO : इस शख्स ने एक नहीं कर डाली 37 वीं शादी, देखें खूबसूरत दुल्हन

यह भी पढ़ें :  वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद युवक पहुँच गया इमरजेंसी 

इसके आलावा उन्होंने कल अमित शाह से भी मुलाकात की है। माना जा रहा है कि इस बैठक में यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत हुई है।

राजनीतिक जानकारों की माने तो जितिन प्रसाद भी योगी मंत्रिमंडल में शामिल किये जा सकते हैं। दरअसल जितिन प्रसाद को एमएलसी बनाने की भी तैयारी है।

यह भी पढ़ें :  CM योगी के अचानक से दिल्ली पहुंचने के क्या है मायने

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को चुनावों से पहले  ब्राह्मण चेहरे की खोज में थी और उसे अब जितिन प्रसाद के रूप में बड़ा चेहरा मिल गया है।

प्रसाद ने गुरुवार को कहा, ”मैंने कांग्रेस किसी व्यक्ति के चलते या किसी पद के लिए नहीं छोड़ी. मेरे कांग्रेस छोड़ने का कारण यह था कि पार्टी और लोगों के बीच सम्पर्क टूट रहा है और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में इसका वोट प्रतिशत कम हो रहा है और पार्टी को फिर से पटरी पर लाने के लिए कोई योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें :  बच्चों के लिए जारी हुई कोरोना की गाइडलाइन, रेमडेसिविर नहीं…

यह भी पढ़ें : मुलायम, शिवपाल व अखिलेश के बाद अब अपर्णा यादव ने क्या कहा

यह भी पढ़ें : अनुप्रिया और निषाद के बाद राजभर पर भाजपा की निगाह

बीजेपी ने चुनाव ठीक पहले बड़ा दाव खेला है और जितिन प्रसाद को अपने कुनबे में शामिल किया है। ऐसे में उम्मीद है कि योगी सरकार में जितिन प्रसाद को शामिल किया जा सकता है। जिससे जनता में एक अलग संदेश जाये।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com