Saturday - 26 October 2024 - 12:58 AM

तो क्या दारा सिंह चौहान भी साइकिल की करेंगे सवारी?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पूर्व यूपी में दल-बदल का दौर और तेज होता नजर आ रहा है। दल-बदल के इस खेल में बीजेपी को बड़ा नुकसान होता नजर आ रहा है।

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अचानक से इस्तीफा देकर बीजेपी पर दबाव बना डाला है। इतना ही नहीं उनके साथ तीन और लोगों ने बीजेपी को दाव देते हुए समाजवादी पार्टी का दामन थामने की तैयारी में है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने साफ कर दिया है कि वह 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी साथ आना चाहते हैं, सभी का स्वागत है।

इसके बाद बुधवार को दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद छोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया है। दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है इसका भी खुलासा करते हुए कहा है कि योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है।

जानकारी मिल रही है कि वो भी समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते है। दारा सिंह चौहान ने अखिलेश यादव से मुलाकात की और अखिलेश यादव ने उनके साथ एक फोटो पोस्ट की है।

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! सबको सम्मान ~ सबको स्थान!

दारा सिंह चौहान ने कहा, ”माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में वन पर्यावरण और जन्तु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किन्तु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।

उनके इस्तीफे के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि परिवार का कोई सदस्य भटक जाए तो दुख होता है। जाने वाले आदरणीय महानुभावों को मैं बस यही आग्रह करूंगा कि डूबती हुई नांव पर सवार होने से नुकसान उनका ही होगा। बड़े भाई श्री दारा सिंह जी आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिए।”

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com