न्यूज डेस्क
दिल्ली में चुनाव की तारीख भले ही अभी दूर हो लेकिन सियासी माहौल चुनावी है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी जोरों पर है। एक ओर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी अपने काम को गिनाने के साथ-साथ बीजेपी पर निशाना साध रही है तो वहीं बीजेपी केन्द्र सरकार के काम को गिनाते हुए आप और कांग्रेस पर निशाने पर लिए हुए हैं। कुल मिलाकर दिल्ली चुनाव में एक बार फिर राष्ट्रवाद का मुद्दा हावी रहने वाला है।
आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल के कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही है। केजरीवाल लगातार मीडिया के माध्यम से अपने काम को बता रहे हैं। वहीं बीजेपी केन्द्र सरकार के कामकाज को लेकर जनता से वोट मांग रही है।
दिल्ली में पिछले दिनों नागरिक संसोधन कानून को लेकर जमकर विरोध हुआ। इसे लेकर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्ष पर निशाना साधा है। जावेड़कर ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली के लिए बहुत काम किया है। दिल्ली की जनता के बीच हम यह सब काम लेकर जाएंगे और अगले पांच साल में क्या काम करेंगे वो भी जनता तक ले कर जाएंगे।
केन्द्रीय मंत्री आप पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में नागरिकता संसोधन कानून के मुद्दे पर हिंसा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा फैलाया गया। उन्होंने कहा कि आप के विधायक अमंतुल्ला खान ने दंगे भड़काने के लिए बयान दिया जिससे दिल्ली का माहौल खराब हुआ। फिलहाल दिल्ली की जनता इनकी राजनीति को समझ गई है इसलिए अब दिल्ली में शांति है।
जावेड़कर ने कहा कि सीएए किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है। यह बात अब सबको समझ में आ गई है। आप और कांग्रेस कितनी भी कोशिश कर ले दिल्ली का माहौल हम खराब नहीं करने देंगे।
जावेड़कर ने इस मौके पर मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की कोशिश की वजह से ही दिल्ली में डेंगू कर हुआ। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फॉगिंग और प्रशिक्षण एमसीडी ने किया और के्रडिट आप ले रही है। आप अनधिकृत कॉलोनी पर भी झूठा प्रचार कर रही है, जबकि यह कानून दोनों सदन में पास होकर राष्ट्रपति जी की मंजूरी के बाद कानून बन गया लेकिन आप इस मुद्दे पर भी लोगों को भ्रमित करने से बाज नहीं आ रही।
जावेड़कर ने कहा कि दिल्ली की लड़ाई सच और झूठ की है, यह लड़ाई अराजकता और विकास की है। हम सच और विकास की लड़ाई दिल्ली के लिए लड़ते रहेंगे।
यह भी पढ़ें : नेपाल की खरी-खरी, कहा-संबंध बेहतर रखने हैं तो मसले को हल करे भारत
यह भी पढ़ें : नए साल में भाजपा की दो बड़ी राजनैतिक चुनौतियां
यह भी पढ़ें : दादा के नक्शे कदम पर चला सैफ का बेटा, देखें-वीडियो